राजस्व वसूली में फिसड्डी 10 जिलों पर गिरी गाज! खान निदेशक का अल्टीमेटम- 'रोजाना टारगेट पूरा करें, वरना नपेंगे अधिकारी'

अवैध खनन और राजस्व वसूली को लेकर खान विभाग सख्त हो गया है। निदेशक मनेश कुमार मीणा ने खराब प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों को शो-कॉज नोटिस थमाया है। अधिकारियों को साफ निर्देश- महीने के अंत का नहीं, रोजाना के टारगेट का हिसाब दें।

राजस्व वसूली में फिसड्डी 10 जिलों पर गिरी गाज! खान निदेशक का

Patna - बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने राजस्व वसूली में सुस्ती दिखाने वाले अधिकारियों पर हंटर चला दिया है। विभाग के निदेशक मनेश कुमार मीणा ने समीक्षा बैठक में सख्त तेवर दिखाते हुए राज्य के 10 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों (MDO) को शो-कॉज (Show-cause) नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मंगलवार (16 दिसंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में निदेशक ने साफ लफ्जों में कहा कि राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति ही सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

"महीने के अंत का इंतजार न करें, रोज चाहिए हिसाब" 

निदेशक मनेश कुमार मीणा ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए नया फरमान जारी किया है। जिसके बाद अब अधिकारियों को महीने के अंत का इंतजार नहीं करना होगा। उन्हें दैनिक आधार (Daily Basis) पर लक्ष्य तय कर उसे हर हाल में हासिल करना होगा। साथ ही अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए स्थानीय थानों का सहयोग लेकर छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया गया है।

नीलामी और वसूली में तेजी लाने का आदेश 

बैठक में विभाग की आय बढ़ाने के लिए कई सख्त निर्देश दिए गए। जिसमें जब्त वाहनों और बालू की नीलामी प्रक्रिया को तत्काल पूरा किया जाए। साथ ही सभी ईंट भट्ठों का निरीक्षण कर उनसे रॉयल्टी जमा कराई जाए। वहीं  ATR में प्राप्त शिकायतों का निपटारा 24 से 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित हो। निदेशक ने चेतावनी दी है कि जो भी अधिकारी इस कार्ययोजना में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।