Anant singh - डंके की चोट पर बोले बाहुबली अनंत सिंह, 20 दिन में आ रहा हूं जेल से बाहर, कोई नहीं रोक पाएगा टिकट
Anant singh - पोती की शादी में शामिल होने के लिए एक दिन के लिए जेल से बाहर आए अनंत सिंह ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव लड़ने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है, साथ ही जेल से बाहर आने को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कह दी।

Patna/Mokama - मोकामा के पूर्व विधायक लंबे समय से बेऊर जेल में बंद है। आज उन्हें पोती की शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट से एक दिन के लिए जेल से बाहर आने की अनुमति मिली थी। जिसके बाद मोकामा पहुंचे अनंत सिंह अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। उन्हें देखकर कहीं से यह महसूस नहीं हुआ कि वह इतने दिन से बेऊर जेल में बंद है। न ही सिर्फ एक दिन के लिए जेल से बाहर आने को लेकर कोई चिंता नजर आई।
अनंत सिंह ने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि पोता-पोती की शादी है। इसलिए एक दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं। कल वापस जाना है। इस दौरान जब अनंत सिंह से पूछा गया कि वह कब तक जेल में रहेंगे तो उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि 20 दिन में जेल से बाहर आ जाएंगे। हाईकोर्ट में मामला है।
चुनाव में मेरा टिकट पक्का
अनंत सिंह ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट पक्का है। इसे कोई नहीं रोक पाएगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन माना जा रहा है कि वह जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
शादी ब्याह की बात करिए
इस दौरान मोकामा गोलीकांड को लेकर पूछे गए सवाल पर अनंत सिंह ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शादी ब्याह का समय है। अंगड़-बंगड़ पूछने लगते हैं,यह पूछने का कोई समय है।
Report - ravi shankar