LATEST NEWS

Ranveer Allahbadia :रोहिणी आचार्य ने यूट्यूबर के बहाने पीएम मोदी और आरएसएस पर किया तीखा हमला,उठाए सवाल

Rohini Acharya: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान के ज़रिए एक बार फिर सिगापुर में रहने रोहिणी आचार्य ने सोशल मिडिया के ज़रिए पीएम मोदी पर जोरदार हमला करते हुए पूछे है तीखे सवाल

Rohini Acharya
रोहिणी आचार्य ने यूट्यूबर के बहाने पीएम मोदी पर किया तीखा हमला- फोटो : Google

डेस्क : इंडियाज गॉट लेटेंट में देश के चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शामिल हुए थे, जहां उन्होंने एक बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया. इसके बाद तो देश भर में उनके इस यूट्यूबर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. इसी क्रम में लगातार सोशाल मिडिया के ज़रिए सरकार पर हमलावर रहने वाली राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की बिटिया रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया और सीधे सीधे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादी के बहाने सीधे पीएम मोदी पर ही निशाना साधा है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के जरिये न केवल प्रधानमंत्री बल्कि बाकायदा आर एसएस पर भी निशाना साधते हुए लिखा है कि जिस आरएसएस, भाजपा और मोदी जी को आसाराम, राम रहीम, कुलदीप सेंगर, चिन्मयानन्द, प्रज्ज्वल रेवन्ना, बृज भूषण शरण सिंह, मुकेश बोरा, गुरुक पोरडुंग, कन्हैया लाल मिश्रा, विजय जॉली, भोजपाल सिंह जादोन, जयेश पटेल, अशोक मकवाना, बाबुश मोंसेरेट, धनंजय मुंडे जैसे बलात्कारियों व व्यभिचारियों से परहेज नहीं है, उन्हें रणवीर इलाहाबादिया जैसे घृणित मानसिकता वाले यू-ट्यूबर से कैसा परहेज होगा। उसके घिनौने वक्तव्य से कैसे गुरेज होगा।

यू- ट्यूबर की बड़ी फ़ौज 

रोहिणी ने यही नहीं रुकी बल्कि आगे लिखा है कि भाजपा और आरएसएस के पास इस मानसिक तौर पर विकृत यू- ट्यूबर जैसों की एक बड़ी फ़ौज है। वह भाजपा की प्रॉपगैंडा टीम का अहम् हिस्सा है। तभी तो मर्यादा-संस्कृति-संस्कार की खोखली बातें करने वाले आरएसएस और भाजपा के नेता ऐसे लोगों के कुकर्मों, कुआचरण, सामाजिक, पारिवारिक मर्यादा और अस्मिता को तार-तार कर देने वाले सार्वजनिक मंच से दिए गए वक्तव्यों पर मौन साध लेते हैं। सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी रोहिणी ने न केवल तीखा हमला किया बल्कि बाकायदा सवाल भी पूछा है. वो लिखती है क्या प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सरकारी सम्मान "नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड" से नवाजे गए इस यू-ट्यूबर से सम्मान वापस लेगे? इस पर कानूनी कार्रवाई का साहस मोदी सरकार जुटा पाएगी? क्या ऐसे विकृत शख्स को अपने हाथों सम्मानित करने के लिए देश से माफी मांगेंगे?

क्या कहा था रणवीर इलाहाबादिया ने?

दरसल रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शामिल हुए थे.इस शो में पैरेंट्स पर भद्दा कमेंट करते हुए एक पार्टिसिपेंट से कहा था कि वो पूरी जिंदगी हर दिन अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना या फिर एक बार उन्हें जॉइन करना. दोनों में से क्या चुनेंगे. इसके बाद इस पर विवाद होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी का वीडियो भी जारी किया है. लेकिन आलोचनाओं के बीच अब यह एक बेहद विवादित मुद्दा बनता जा रहा है.

Editor's Picks