LATEST NEWS

Bihar Accident News : पटना में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौके पर हुई मौत, दो गंभीर रूप से हुए जख्मी

Bihar Accident News : पटना में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. जिससे मौके पर एक युवक की मौत हो गयी. वहीँ दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए....पढ़िए आगे

Bihar Accident News : पटना में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौके पर हुई मौत, दो गंभीर रूप से हुए जख्मी
सड़क हादसे में युवक की मौत - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में जहानाबाद के एक युवक की मौत हो गयी। वहीँ सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के बाईपास की बताई जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की तीन युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। 

इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गयी। मृतक की पहचान जहानाबाद के ओखरी गांव निवासी पुष्कर कुमार के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के समय तीनों युवक पटना से जहानाबाद की ओर जा रहे थे।

घटना के सम्बन्ध में पुनपुन थाना प्रभारी ने बताया की घटना के बाद आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। जिसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीँ घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।  

Editor's Picks