Bihar student credit card: विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान! इस तरह से स्टूडेंट का लोन होगा माफ

Bihar student credit card: बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शिक्षा ऋण पर बड़ा फैसला लिया है। अब चार लाख रुपये तक का लोन सभी श्रेणी के छात्रों को बिना ब्याज मिलेगा और पहले से लिए गए लोन पर भी ब्याज माफ कर दिया गया है।

Bihar student credit card
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना - फोटो : social media

Bihar student credit card: बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बड़ा बदलाव करते हुए सभी श्रेणी के छात्रों को राहत दी है। अब इस योजना के तहत छात्रों को चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण बिना किसी ब्याज (Interest-Free) के मिलेगा।इतना ही नहीं, जिन छात्रों ने पहले से शिक्षा ऋण लिया है और अभी चुका रहे हैं, उनकी बकाया राशि पर भी ब्याज माफ कर दिया गया है। इसका सीधा फायदा हजारों छात्रों और उनके परिवारों को मिलेगा।

पहले की व्यवस्था और नया बदलाव

पहले तक इस योजना में सामान्य छात्रों को 4% ब्याज दर पर लोन दिया जाता था।महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर छात्रों को केवल 1% ब्याज दर पर लोन मिलता था,लेकिन अब यह पूरी तरह बदल गया है। अब सभी छात्रों को समान रूप से ब्याज मुक्त (Zero Interest Loan) सुविधा उपलब्ध होगी।

मृत्यु की स्थिति में ऋण माफी

बिहार सरकार ने छात्रों की सुरक्षा और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।यदि किसी छात्र की मृत्यु कोर्स अवधि, मोराटोरियम अवधि या मासिक किस्त भुगतान अवधि के दौरान हो जाती है, तो उसके पूरे ऋण (मूलधन + ब्याज) को माफ कर दिया जाएगा।हालांकि यह माफी केवल बकाया राशि पर लागू होगी। पहले से जमा की गई किस्तें इसमें शामिल नहीं होंगी।इससे उन परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी जो अचानक ऐसी परिस्थिति का सामना करते हैं।

आसान किस्तों में ऋण चुकाने की सुविधा

सरकार ने ऋण चुकाने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है।अब दो लाख रुपये तक का लोन अधिकतम 84 किस्तों (7 साल) में चुकाया जा सकेगा। पहले यह अवधि 60 किस्तें (5 साल) थी।दो लाख से अधिक का लोन अधिकतम 120 किस्तों (10 साल) में चुकाया जा सकेगा। पहले यह अवधि 84 किस्तें (7 साल) थी।इस बदलाव से छात्रों और उनके परिवारों पर आर्थिक दबाव काफी हद तक कम होगा।