LATEST NEWS

Bhagalpur Crime: होली से पहले प्रेम प्रसंग में महबूब की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bhagalpur Crime: भागलपुर में होली से पहले प्रेम प्रसंग में युवक की गला रेत कर हत्या हो गई है।....

 love affair
होली से पहले प्रेम प्रसंग में महबूब की हत्या- फोटो : Reporter

Bhagalpur Crime: भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव सबौर होंडा शोरूम के सामने मिला। मृतक की पहचान वैभव विशेष के रूप में हुई है, जो खरीक प्रखंड के कठीला गांव का रहने वाला था और वर्तमान में खंजरपुर, भागलपुर में रह रहा था।

वैभव पारुल यूनिवर्सिटी, बड़ौदा में जीएनएम की पढ़ाई कर रहा था और होली मनाने अपने परिवार के साथ आया था। जानकारी के अनुसार, वैभव का अपने दोस्त कृष कुमार से गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ था। घटना की रात वैभव अपने परिवार के सोने के बाद गर्लफ्रेंड से मिलने सबौर गया था। सुबह करीब ढाई से तीन बजे के बीच उसका गला रेता शव मिला।

पुलिस ने वैभव की बहन को फोन पर सूचना देकर नौलखा बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह गंभीर मामला है और वरिष्ठ अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं। वहीं, डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि एफएसएल, डॉग स्क्वायड और टेक्निकल टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा

Editor's Picks