Patna crime -पटना में बाइकर्स गैंग ग्रुप में छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई, एक ग्रुप चीफ को ठिकाने लगाने के लिए हुई फायरिंग
Patna crime - पटना में बालू माफिया, भू माफिया की तरह बाइकर्स गैंग में भी वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है। बीते दिनों पटना के पॉश इलाके में एक युवक पर हुई गोलीबारी के पीछे यही वजह सामने आई है। गोली चलानेवाले दूसरे बाइकर्स गैंग के लोग बताए गए हैं।

Patna - पटना में बाइकर्स गैंग की न सिर्फ तादाद बढ़ गई है। बल्कि अब उनके बीच ग्रुप का बॉस बनने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई भी तेज हो गई है। बीते दिनों पटना के पॉश इलाके में एक व्यक्ति पर चली गोलियों की घटना में यही वजह सामने आई है। मामले में पुलिस ने गोली चलानेवाले एक बाइकर्स गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि राजधानी में बीते 29 जनवरी को पॉश इलाके पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नॉर्थ एस के पुरी के रामकृष्ण पथ में जिम जा रहे एक युवक जयदीप उर्फ पप्पू पर जानलेवा हमला कर गोली चलाई गई थी जिसमें जयदीप उर्फ़ पप्पू बाल बाल बच गया था। इस मामले में महेश नागर स्थित चंदन निवास में रहने वाले शुभम नाम के एक बाइकर्स गैंग के सदस्य को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।
दो बाइकर्स गैंग की लड़ाई
पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की माने तो फरार चल रहे अंकु उर्फ अभिज्ञान बाइकर्स गैंग में बर्चाश्व और गैंग का बॉस बनने को लेकर जयदीप उर्फ पप्पू की हत्या का प्लान बना रहा था ।जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों को सुपारी देकर हायर कर गिरफ्तार शुभम को अंकु उर्फ अभिज्ञान ने शूटरों को पटना के बहादुरपर थाना क्षेत्र में किराए का कमरा दिलाने का जिम्मा सौंपा था।
ग्रुप का बॉस बनने को लेकर जयदीप को ठिकाने लगाने की प्लानिंग
गिरफ्तार शुभम ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।दरअसल अंकू उर्फ अभिज्ञान का बाइकर्स गैंग ग्रुप का बॉस बनने को लेकर जयदीप उर्फ पप्पू से कई बार टकराव कर चुका था जिसके बाद उसने जयदीप को अपने रास्ते से हटाने की ठान हत्या की सुपारी शूटरों को दे डाला।
फिलहाल इस घटना का मुख्य आरोपित अंकू उर्फ अभिज्ञान फरार चल रहा है वही पुलिस घटना कारित करने वाले शूटरों का भी पता लगाने में जुटी है।सभी फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट