PMCH News: बिहार के बड़े अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी ! मरीज का सिर फोड़ा, पत्नी के साथ भी मारपीट

PMCH News: बिहार के बड़े अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी देखने को मिला है। डॉक्टरों पर मरीज के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पढ़िए आगे....

PMCH
PMCH doctors beat up a patient- फोटो : social media

PMCH News: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीज और डॉक्टरों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। कथित तौर पर डॉक्टरों पर मरीज को मारने और उसका सिर फोड़ देने का आरोप लगा है। दरअसल, सूबे के बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के अज्ञात डॉक्टराें ने मरीज धीरज कुमार के साथ मारपीट कर उनका सिर फाेड़ दिया। बचाव में आई उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की है। उनका पुर्जा भी फाड़ दिया।

जानकारी अनुसार साेनपुर के रहने वाले धीरज ने पीरबहाेर थाने में पीएमसीएच में तैनात अज्ञात डाॅक्टराें और गार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। दर्ज केस में  धीरज कुमार पांडेय ने लिखा है कि पीएमसीएच में अपना इलाज कराने गए थे। डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड व अन्य तरह की जांच कराने का निर्देश दिया। 

NIHER

जब अल्ट्रासाउंड व खून की जांच करा कर रिपोर्ट लेकर दिखाने पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि सारा जांच रिपोर्ट नॉर्मल है । आरोप है कि पीड़ित का अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट नॉर्मल नहीं है जिसका जिक्र करने पर वहां मौजूद कमरा संख्या 104 में बैठे डॉक्टरों व गार्ड ने मिलकर पीड़ित और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। जिसमें पीड़ित का सिर फट गया और जितना भी पुर्जा था उसे उन लोगों ने फाड़ दिया। फिलहाल इस मामले की पड़ताल पुलिस की जारी है वही जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Nsmch


पटना से अनिल की रिपोर्ट