Caste Census - पटाखे छोड़कर तेजस्वी ने मनाया जातीय गणना कराने का जश्न, कहा - यह हमारी पहली जीत, अभी इन मांगों को भी करना होगा पूरा

Patna - जातीय गणना कराने की मंजूरी मिलने के बाद राजद में जश्न का माहौल है। खुद तेजस्वी यादव ने इस फैसले के बाद पार्टी के बड़े नेताओं के साथ आतिशबाजी की। उन्होंने कहा कि यह हमारी जीत है। हमारे पुरखों की जीत है। लालू जी की जीत है।
तेजस्वी ने कहा कि सभी जानते हैं कि तीस साल पहले लालू जी ने जातीय गणना को लेकर पहली बार मांग उठाई थी। फिर जब मैं डिप्टी सीएम बना तो बिहार में जातीय गणना कराया गया। देश में जातीय गणना करने की मांग की थी। लेकिन प्रधानमंत्री ने इससे इंकार कर दिया। अब जो लोग हमलोगों पर जात की राजनीति करने का आरोप लगाते थे, उन लोगों को करारा जवाब मिला है। तेजस्वी ने कहा कि इनको हमारे ही एजेंडों पर काम करना पड़ रहा है। यह हमारी ताकत है।
जनगणना के बाद हो परिसीमन
तेजस्वी ने कहा अब जब केंद्र सरकार ने जातीय गणना कराने का फैसला लिया है तो परिसिमन को इसके बाद किया जाए। ताकि जाति के आधार पर सीटों का निर्धारण किया जाए। तेजस्वी ने कहा कि जातीय गणना के बाद हमारी मांग है कि चुनावों में पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण दिया जाए।
खाली रिपोर्ट आने के बाद बजट में भी पिछड़ी अतिपिछड़ों के लिए बजट का प्रावधान करना चाहिए। साथ ही विधानसभा चुनाव में उनके लिए सीटों का आरक्षण दिया जाए। चुनाव के बहाने ही सही भाजपा जातीय गणना कराने के लिए तैयार है। यह हमारे समाजवाद की जीत है। जो लोग इसका विरोध जताते थे, उन्हें जवाब मिल गया है।
report - ranjan kumar