Patna police - वाहन चेकिंग अभियान के पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर, PMCH के डॉक्टर की गाड़ी की थी गायब

Patna police - पटना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। जिसमें बाइक चोरी सहित मोबाइल छिनतई और अन्य मामले शामिल हैं।

Patna police - वाहन चेकिंग अभियान के पुलिस के हत्थे चढ़े बाइ

Patna - राजधानी में इन दिनों वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कदमकुआं थाना क्षेत्र में की गई है।  

इस मामले की जानकारी देते हुए टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया  कि गुरुवार को कदमकुआं थाना पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को देख रुकने का इशारा किया ।वही पुलिस को देख बाइक सवार सभी भागने लगे इसी बीच सभी भीड़ की चुंगल में आते जिसे किसी तरह भीड़ से निकाला और उसे पुलिस ने कब्जे में लिया । 

cctv में दिखे बाइक चोर

Nsmch

पीएमसीएच परिसर से डॉक्टर की बाइक की चोरी

कदमकुआं पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हिरासत में लिए युवक ने अपना नाम आदित्य गुप्ता उर्फ पोतना लोहानीपुर निवासी , कुणाल कुमार और अनीश कुमार बताया गया और बरामद अपाचे  बाइक के विषय में पूछने पर बताया कि पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सुबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में पदस्थापित एक डॉक्टर के बाइक की चोरी करने की बात को स्वीकार किया ।

बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाना पुलिस ने आगे सख्ती दिखाई जिससे गिरफ्तार शातिर बदमाश आदित्य गुप्ता उर्फ पोतना का अपराधिक इतिहास है ।दरअसल गिरफ्तार सभी आरोपितों का पुराना अपराधिक इतिहास है सभी मोबाइल छिनतई , बाइक चोरी इत्यादि कई कांडो को अंजाम देकर फरार चल रहे थे।पटना के कई थाना क्षेत्रों में घटनाओं को इन शातिरों ने अंजाम दिया है फिलहाल गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट