Bihar diwas - पर्यटन मंत्री ने गांधी मैदान में पर्यटन विभाग के पैवेलियन का किया शुभारंभ, व्यंजन मेले में लजीज खाने का लिया आनंद

Bihar diwas - गांधी मैदान में बिहार दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह में पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने विभाग के पवेलियन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में बताया।

Bihar diwas - पर्यटन मंत्री ने गांधी मैदान में पर्यटन विभाग के पैवेलियन का किया शुभारंभ, व्यंजन मेले में लजीज खाने का लिया आनंद
बिहार पर्यटन पवेलियन का उद्घाटन करते मंत्री राजू कुमार सिंह- फोटो : नरोत्तम कुमार

Patna - बिहार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने आज गांधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस समारोह में पर्यटन विभाग के पैवेलियन का भ्रमण और व्यंजन मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यटन सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। मंत्री राजू कुमार सिंह का स्वागत पर्यटन निदेशकउदयन मिश्रा ने किया।  

मंत्री राजू कुमार सिंह ने बताया कि बिहार दिवस उत्सव में आने वाले आगंतुकों के लिए विभाग के पैवेलियन में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों की थ्री-डी प्रतिकृति का निर्माण किया गया है, यहां जिन प्रमुख पर्यटन स्थलों की प्रतिकृति का निर्माण किया गया है, उसमें महाबोधि मंदिर बोधगया, घोड़ाकटोरा राजगीर, नालंदा विश्वविद्यालय नालंदा, विश्व शांति स्तूप वैशाली, केसरिया स्तूप पूर्वी चंपारण, सभ्यता द्वार पटना, लछुआड़ जैन मंदिर जमुई, विष्णुपद मंदिर गयाजी, मुंडेश्वरी मंदिर कैमूर, मां जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम सीतामढ़ी, चौरासन शिव मंदिर सासाराम, तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब, ककोलत जलप्रपात नवादा, जू व नेचर सफारी राजगीर, ओढ़नी डैम बांका/अमवामन झील, पश्चिमी चंपारण तथा बांका का मंदार पर्वत व रोप वे शामिल है।

इसके साथ ही उन्होंने व्यंजन मेला क्षेत्र का शुभारंभ करते हुए भ्रमण किया और बिहारी व्यंजनों के उद्यमियों तथा मेला प्रक्षेत्र में आए आगंतुकों से बात भी की। यह व्यंजन मेला बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लि. द्वारा संचालित किया जा रहा है, जहां आगंतुक बिहार के पारंपरिक स्वाद का आनंद ले रहे हैं। व्यंजन मेले में पुआ-खीर, बिहारी लिट्टी-चोखा से लेकर खुरमा-बेलग्रामी के साथ  अन्य व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए हैं।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार

Editor's Picks