Bihar Crime News : पटना पुलिस ने अपहरण के दो मामलों का किया खुलासा, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : पटना पुलिस ने अपहरण के दो मामलों का खुलासा किया है. जहाँ पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जहाँ कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीँ कंकड़बाग में तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं....पढ़िए पूरी खबर

Bihar Crime News : पटना पुलिस ने अपहरण के दो मामलों का किया
अपहरण का खुलासा - फोटो : ANIL

PATNA : पटना में एक बार फिर दिनदहाड़े अपहरण की घटनाओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। ऐसे में पटना में अपहरण का बाजार गर्म होता नजर आया है। ताजा मामला पटना के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पटना क्षेत्र का है जहां दो अपहरण की वारदातों को अंजाम देने का मामला निकलकर सामने आया है। दरअसल इन दोनों मामलों में अपहृत युवकों को पटना पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है । वही बताया जा रहा है कि रूपयों के लेनदेन के विवाद में अपहरण की इन दोनों वारदात को अंजाम देने की बात कहीं जा रही है। 

फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 पटना अभिनव ने बताया है कि शनिवार को पहली घटना पटना के पत्रकार नगर थाना विजय नगर रोड इलाके में हुई। जहां एक युवक को कुछ युवकों द्वारा जबरन एक पल्सर बाइक BR 02 BG,9742और ब्रेजा कार BR 01HT,,8462 से आए 5 से 6 युवकों द्वारा कार में बिठाकर ले जाने का मामला निकलकर सामने आया। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई । आनन फानन में एक टीम गठित कर इस मामले का अनुसंधान शुरू किया गया। जिस दरम्यान घटना में शामिल अपराधियों देवराज और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पूछताछ में बताया गया कि अपहृत ओम भारती  ने अपहर्ता अभिषेक से 70 हजार रुपए के लेनदेन किया था। फिलहाल इस मामले में घटना में शामिल फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

वहीं दूसरी अपहरण की घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हुई जिसमें रेपिड मार्केटिंग के जरिए 75 हजार मोबाइल से ट्रांसफर करने और अपहृत के गौतम, विक्की और संजू तीनों सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अपहृत युवक ने बताया है कि रेपिड मार्केटिंग के जरिए रुपए डबल करने का दावा कर सैकड़ों लोगों से कंपनी में करोड़ों से ज्यादा रुपए पीड़ितों से लिया गया है जिसे लौटने के लिए कुछ देनदारों द्वारा दबाव डाला जा रहा था। हालांकि इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गयी। इसके बाद मारपीट कर जबरन रेपिड मार्केटिंग से जुड़े युवक को अपने साथ के जाया गया। आसपास के लोगों ने ये पूरा माजरा देख डायल 112 को कॉल कर दिया। जिसके बाद पुलिस का एक्शन हुआ और अपहृत की बरामदगी के साथ इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एएसपी सदर 1 अभिनव ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह के रूपयों के लेनदेन में कानून को अपने हाथ में न ले। पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे। पुलिस विधि सम्मत कार्य करेगी। फिलहाल इस मामले में अपहृत युवक पर भी करोड़ों के गबन का आरोप है। जिस मामले में पटना पुलिस जांच कर करवाई करने की बात कही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks