Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, इस आधार पर हुआ ट्रांसफर, इतने आवेदन खारिज
Bihar Police Transfer:

Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 373 पुलिसकर्मियों का पति-पत्नी आधार पर तबादला किया है। इन पुलिसकर्मियों को उनके पति या पत्नी की सरकारी सेवा में तैनाती को ध्यान में रखते हुए एक ही जिले में पदस्थापित किया गया है।
373 पुलिसकर्मियों का तबादला
वहीं, 192 आवेदनों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया। तबादलों पर फैसला एडीजी (मुख्यालय) की अध्यक्षता में गठित स्थानांतरण समिति की बैठक में लिया गया। आदेश डीआईजी (कार्मिक) की ओर से जारी किया गया है। ज्यादातर पुलिसकर्मियों की पत्नियां शिक्षिका हैं, जबकि कई मामलों में पति-पत्नी दोनों पुलिस सेवा में कार्यरत हैं।
इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का भी तबादला
नियमों के अनुसार, दंपती के आधार पर पूरे सेवाकाल में अधिकतम दो बार ही स्थानांतरण का प्रावधान है। गृह जिले में या पहले पदस्थापित रहे जिलों में तबादले पर विचार नहीं किया गया। इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय ने एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया है। इनमें निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, प्रशिक्षण निदेशालय और एटीएस जैसी इकाइयां शामिल हैं।