Bihar Police: शिमला से धर दबोचा गया बिहार का 1 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी नवीन यादव, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में था शामिल,

नवगछिया के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और एक लाख के इनामी नवीन यादव को STF और बिहार पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार किया। जानें उसके खिलाफ दर्ज संगीन मामलों और गिरफ्तारी की कहानी।

bihar latest news
bihar latest news- फोटो : social media

Bihar Police: बिहार पुलिस और एसटीएफ ने नवगछिया पुलिस जिला के कुख्यात और मोस्ट वांटेड अपराधी नवीन यादव को आखिरकार पकड़ ही लिया। वह अपराध की दुनिया का वो नाम था, जो बीते पांच वर्षों से फरार चल रहा था और राज्य के कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था। उसकी गिरफ्तारी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से हुई, जहां वह पहचान छिपाकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था। यह गिरफ्तारी STF और नवगछिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में संभव हुई है और इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव का रहने वाला नवीन यादव हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 13 संगीन मामलों में वांछित था। 2020 में हुए राजधर यादव हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी वही था, जिसमें उसकी पत्नी रिंकी देवी के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस हत्याकांड में पहले ही उसके भाई छोटू यादव और पिता रामरत्ती यादव को नवगछिया न्यायालय से सजा हो चुकी है, लेकिन नवीन यादव फरार था।

गिरफ्तारी का पूरा ऑपरेशन और अपराध की फाइलें

नवगछिया के एसडीपीओ ओम प्रकाश के अनुसार नवीन यादव की गिरफ्तारी एक सुनियोजित ऑपरेशन का परिणाम है। शिमला में छिपकर रह रहे इस अपराधी की ट्रैकिंग लंबे समय से की जा रही थी, और जब पुख्ता जानकारी मिली कि वह एक निजी कंपनी में काम कर रहा है, तो STF ने तत्काल कार्रवाई की। ऑपरेशन में अत्यंत गोपनीयता बरती गई ताकि किसी तरह की भनक आरोपी को न लगे।

Nsmch

गिरफ्तारी के साथ पुलिस को उम्मीद

इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में यह एक निर्णायक कदम होगा। खासकर ऐसे समय में जब राज्य में अपराधियों के मन में कानून का डर कम होता जा रहा है, यह गिरफ्तारी एक सख्त संदेश देती है कि अपराध चाहे जितना भी बड़ा हो, कानून के हाथ उससे लंबे हैं।

Editor's Picks