Bihar Police News| पटना मद्यनिषेध इकाई को मिले इतने पुलिसकर्मी,शराब के अवैध धंधे पर लगाएंगे लगाम,देखे पूरी लिस्ट

Bihar Police News| पटना मद्यनिषेध इकाई को मिले इतने पुलिसकर्
पटना मधनिषेध इकाई को मिले इतने पुलिसकर्मी- फोटो : Reporter

N4N डेस्क। बिहार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग (excise) में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.दअरसल विगत दिनों मधनिषेध इकाई में रिक्ति के विरूद्ध पदस्थापन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक (मधनिषेध), बिहार, पटना की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा Google Form के माध्यम से इच्छुक पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों को Shortlist किये गये। इन सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को Skill Test के आधार पर चयन करते हुए मधनिषेध इकाई, बिहार, पटना में पदस्थापन हेतु संचिका सं0-21 (प्रशिक्षण) 2020-24 के माध्यम से अनुरोध किया गया है।


इसके तहत मधनिषेध इकाई में पदस्थापन हेतु स्थायी आदेश सं0-01/2022 में वर्णित प्रावधान के आलोक में सम्यक विचारोपरान्त वांछित अर्हताएं पूर्ण करने वाले निम्नलिखित पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस कर्मियों को उपलब्ध रिक्ति के विरूद्ध मधनिषेध इकाई, बिहार, पटना में पदस्थापित करने का आदेश निर्गत किए गया है. इस लिस्ट में सूबे के विभिन्न जिला बल से कुल 33 पुलिस कर्मियों  को तैनाती दी गई है। देखे लिस्ट 

NIHER

 

Nsmch
Editor's Picks