Bihar Police: बिहार पुलिस ने एक साथ किया 1777 हवलदारों को ट्रांसफर, यहां क्लिक कर देखें लिस्ट

बिहार पुलिस के 1777 हवलदारों का ट्रांसफर किया गया है. बिहार पुलिस की ओर से इसकी सूची जारी की गई है जिसमें अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हवलदारों सहित कुछ अन्य श्रेणी के लिए विशेष प्रावधान है. पूरी लिस्ट नीचे देखें.

Bihar police transferred
बिहार पुलिस हवलदार ट्रांसफर- फोटो : news4nation

Bihar Police : बिहार पुलिस में गुरुवार को एक साथ बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक साथ 1777 हवलदारों का ट्रांसफर किया है. तबादला आदेश में अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हवलदारों के लिए कहा गया है कि  गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार पटना के ज्ञापांक-3663, दिनांक 02.05.2017 में दिये गये प्रावधान के अनुरूप प्रतिनियुक्त अंगरक्षकों का स्थानान्तरण किया गया है, परन्तु अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त रहने तक स्थानान्तरण स्थगित रहेगा। अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति समाप्त होते ही स्थानान्तरित जिला के लिए उन्हें विरमित कर दिया जायेगा। 


स्थानान्तरित हवलदारों को स्थानान्तरित जिला में योगदान देने हेतु दिनांक-01.06.2025 से विरमित किया जाना सुनिश्चित होगा.  वहीं सेवानिवृत्ति की निकटता, चिकित्सीय एवं पति-पत्नी सरकारी सेवा में रहने के आधार पर स्थानान्तरित किये गये पदाधिकारियों / कर्मियों पर यह आदेश प्रभावी नहीं होगा।  वहीं तबादला का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

1777 हवलदारों का तबादला आदेश देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 


लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें 

386 ASI का स्थानांतरण

बिहार पुलिस मुख्यालय ने 386 ASI का स्थानांतरण किया है। दरअसल, पटना में दिनांक 19 मई एवं 20 मई 2025 को आयोजित स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर राज्य के कई हवलदारों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया है।

पटना से रंजीत की रिपोर्ट