CRPF और SSB में भी तैयार होंगे बिहार पुलिस के नए सिपाही, 22 हजार नव नियुक्त सिपाहियों का प्रशिक्षण केंद्र तय
बिहार पुलिस में पहली बार एक साथ 22 हजार से ज्यादा नव नियुक्त सिपाहियों का प्रशिक्षण हो रहा है. इसके लिए CRPF और SSB के केंद्रों पर भी प्रशिक्षण देने की तैयारी की गई है.

Bihar Police : बिहार पुलिस में इस वर्ष नियुक्त किए गए 21,391 नव नियुक्त सिपाहियों का प्रशिक्षण अब तक का सबसे बड़ा प्रशिक्षण सत्र होगा. इसमें पुरुष सिपाही 10,207 और महिला सिपाही 11,176 (जिसमें 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं) होंगे। इसके अलावा पूर्व में नियुक्त 1060 सिपाहियों का प्रशिक्षण भी इसी सत्र में किया जाएगा। इस प्रकार कुल मिलाकर लगभग 22,300 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण कुल नौ माह की अवधि का होगा। इतने बड़े पैमाने पर एक साथ प्रशिक्षण कराना राज्य पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है। इस चुनौती को पूरा करने के लिए गृह विभाग और बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 33 जिलों और 15 बीएमपी (बिविसपु) इकाइयों को मिलाकर कुल 48 प्रशिक्षण केंद्र निर्धारित किए हैं। इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ और एसएसबी के कुछ केंद्रों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीआरपीएफ-एसएसबी केंद्र तय
जिलों के प्रशिक्षण केंद्रों में 8,965 पुरुष सिपाही प्रशिक्षित होंगे। वहीं बीएमपी के प्रशिक्षण केंद्रों में 10,499 महिला सिपाही को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ के चंदौली इकाई में 614 पुरुष और मोकामा केंद्र में 685 महिला का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। वहीं 628 पुरुष सिपाही का प्रशिक्षण एसएसबी के बगहा, बेतिया, सीतामढ़ी में होगा.
बीएनएस की दी जाएगी जानकारी
नवनियुक्त सिपाहियों को पढ़ाने के लिए 490 अंतः अनुदेशक एवं 980 बाह्य अनुदशकों की तैनाती की जायेगी। अनुदेशकों को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर, में (Orientation) परिचयात्मक प्रशिक्षण विगत दिनों कराई गई। सभी अनुदेशकों को नियमानुसार 12 प्रतिशत प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा। वहीं सिपाहियों को बीएनएस के तीन नये कानून जो वर्ष-2024 से लागू है उसे नए विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. बुनियादी प्रशिक्षण का नया पाठ्यक्रम तीन भागों में तैयार किया गया है जिसमें तकरीबन 1100 से अधिक पृष्ठ है एवं इसकी निःशुल्क कॉपी सभी प्रशिक्षुओं को उपलब्ध करायी जाएगी।