Bihar Crime - तीन राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुका था कुख्यात रोशन शर्मा, पटना में दिन दहाड़े बस ड्राइवर की कर दी थी हत्या

Patna - पटना पुलिस की मुठभेड़ में घायल 3 राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुका रौशन शर्मा की गिरफ्तारी और पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें इसी साल पटना में बस ड्राइवर की हत्या भी शामिल है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा पुलिस के बीच मुठभेड़ मंगलवार की देर रात जहानाबाद से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में मिले इनपुट पर गिरफ्तारी के लिए फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पुलिस गिरफ्त से बाथरूम का बहाना बना कर भागने के क्रम में एक पुलिसकर्मी का पिस्टल छीनने की कोशिश की है। भाग रहे अपराधी पर पुलिस ने पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। घायल रौशन शर्मा को pmch मे भर्ती कराया गया है।
अप्रैल में बस ड्राइवर की हत्या में शामिल
पटना एसएसपी ने कहा दिनांक 21.04.25 की रात्रि को बैरिया बस स्टैंड मसौढ़ी मोड़ पर नीतू राजा बस के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में रामकृष्णानगर थाना कांड संख्या-313/25 प्रतिवेदित की गई थी।
त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए उक्त हत्या कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त रौशन शर्मा पिता स्व० संजय शर्मा, सा० सालेमपुर थाना सकुराबाद, जिला जहानाबाद को छापेमारी कर पूछताछ हेतू पटना लाया गया।
चार देसी पिस्टल जब्त
पूछताछ के उपरान्त के इसके स्वीकारोक्ती बयान एवं निशांनदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से धीरेन्द्र कुमार उर्फ कक्कू महतो के घर पर छापेमारी कर 04 देसी कट्टा, 01 पिस्टल 02 मैंगजीन 7.65mm की 82 गोली, 315mm 11 जिंदा कारतूस 01 खोखा 10 पीस 12 बोर की जिंदा कारतुस, कागजात के साथ 01 स्कूटी एवं 01 अपाची बाइक को जब्त किया गया।
इसके अतिरिक्त इसके निशानदेही पर आगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी गांव से मिनी गन फैक्ट्री के बारे में भी बताया गया है, जहां से भी काफी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों तथा अर्द्धनिर्मित हथियारों को बरामद किया है।
उक्त अभियुक्त द्वारा अपने एक साथी के बारे में बताया गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु उक्त अभियुक्त को साथ लेकर पुलिस टीम छापामारी करने जा रही थी। इसी क्रम में फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत ग्राम कुरकुरी के पास अभियुक्त लघुशंका के लिए उतरा, तभी अभियुक्त द्वारा सिपाही का हथियार छीनने का प्रयास कर भागने लगा, पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास किया गया पर ये नहीं रुके, जिसके बाद पुलिस द्वारा निरुद्ध करने हेतु फायरिंग की गई, जिसमे अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें PMCH रेफर कर दिया गया है जहाँ वह इलाजरत है।
अभियुक्त रौशन शर्मा अंतर्राज्यीय कई आपराधिक घटनाओं में वांछित है, इसके विरुद्ध बिहार, झारखण्ड तथा पश्चिम बंगाल राज्य में कई मामले दर्ज हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट