Anant singh met lalan singh: मोकामा टिकट की तलाश में अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार की दिख रही सक्रियता, नीतीश और ललन सिंह से मुलाकात पर अटकलें तेज

Anant singh met lalan singh: पूर्व विधायक अनंत सिंह मोकामा सीट से टिकट पाने की गारंटी की तलाश में नीतीश कुमार और ललन सिंह से मिले, जेडीयू में अंदरूनी समीकरणों पर अटकलें तेज।

Anant singh met lalan singh
पूर्व विधायक अनंत सिंह हुए एक्टिव- फोटो : social media

Anant singh met lalan singh: बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वे मोकामा सीट से अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। हालांकि, उन्हें टिकट मिलने को लेकर पूरा भरोसा नहीं है, इसलिए वे 'गारंटी' की तलाश में हैं।

पहले नीतीश, फिर ललन सिंह से मुलाकात

अनंत सिंह ने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उसके 24 घंटे के भीतर ही जेडीयू के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी मिलने पहुंच गए। इन बैठकों से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या वे अपनी उम्मीदवारी पर शीर्ष नेतृत्व की मुहर लगवाने में जुटे हैं।

जेडीयू के भीतर विरोध और समीकरण

मोकामा सीट जेडीयू के लिए अहम है, लेकिन यहां से एक बड़े क्षेत्रीय नेता लगातार अनंत सिंह का विरोध कर रहे हैं। चूंकि मोकामा मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आता है और यह ललन सिंह का राजनीतिक प्रभाव क्षेत्र है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि टिकट का फैसला काफी हद तक उन्हीं पर निर्भर करेगा।

क्या बदल सकती है सीट?

राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व मोकामा से अनंत सिंह की उम्मीदवारी पर पुनर्विचार कर सकता है। कुछ कयास यह भी हैं कि नीतीश कुमार ने उन्हें ललन सिंह से चर्चा करने की सलाह दी है, ताकि कोई विकल्प तय किया जा सके—चाहे वह मोकामा से हो या किसी दूसरी सीट से।

मोकामा पर अनंत सिंह का दबदबा

भले ही आपराधिक मामलों के चलते अनंत सिंह ने अपनी विधानसभा सदस्यता गंवाई, लेकिन मोकामा में उनका जनाधार अब भी मजबूत माना जाता है। वे कई बार इस सीट से जीत चुके हैं और खुलकर दावा कर रहे हैं कि वे फिर से यहीं से चुनाव लड़ेंगे।