Bihar Road Accident: बाढ़ में दो दर्दनाक हादसा! बाइक की आमने-सामने टक्कर, पांच युवक घायल, दो की हालत नाजुक
Bihar Road Accident: बिहार के बाढ़ थाना क्षेत्र में सविता सिनेमा के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच युवक घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है जिन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया। जानिए हादसे का पूरा विवरण।

भयानक रोड एक्सिडेंट में कई लोग घायल- फोटो : news4nation
Bihar Road Accident: बाढ़ थाना क्षेत्र के सविता सिनेमा के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो बाइक पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे। वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो युवक बाजार की तरफ आ रहे थे। तभी दोनों बाइक की भीषण टक्कर हो गई तीन युवक बख्तियारपुर के तेज बीघा के रहने वाले हैं। वहीं दो युवक बाढ कचहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट