Patna News - पथ निर्माण विभाग को सौंपी जाएगी पटना के इन 11 सड़कों की देखरेख की जिम्मेदारी, भरे जाएंगे सारे गड्ढे

Patna News - पटना में 11 सड़कों की देखरेख की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को सौंपने की तैयारी है। यह वह सड़कें हैं, जहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया गया है।

Patna News - पथ निर्माण विभाग को सौंपी जाएगी पटना के इन 11 स

Patna - पटना में फिलहाल, कई मोहल्लों में नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। वहीं कुछ इलाकों में कार्य पूरा  कर लिया गया है। अब पटना में जिन इलाकों में नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम   पूरा कर लिया गया है. वहां की सड़कों के मैंटनेंस के लिए अब पथ निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा।

इस संबंध में बिहार राज्य शहर आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) ने नमामि गंगे के तहत कार्य करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया है कि राजधानी के जिन सड़कों पर काम हो रहा है, वहां काम खत्म होने के तत्काल बाद उसे पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जाए ताकि पथ निर्माण विभाग उस सड़क को तत्काल ठीक कर सके। फिलहाल,  प्रोजेक्ट के कारण पटना के कई इलाकों की सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं। जिन्हें अब ठीक करने की उम्मीद है।

फिलहाल, 11 सड़कों को  सौंपा जाएगा

फिलहाल, नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत 11 सड़कों का काम पूरा हो गया है। अब उसे पथ निर्माण विभाग को सौंपने की तैयारी शुरू कर दिया है। बुडको के अभियंताओं का कहना है कि एक दो दिनों में शहर के प्रमुख सड़कों को पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा।

Nsmch
NIHER

बोरिंग रोड की संतुष्टि गली का काम भी खत्म हो गया है। बोरिंग कैनाल रोड से बोरिंग रोड को जोड़ने वाले सहदेव महतो मार्ग का काम पूरा करने की तैयारी चल रही है। उसे भी इस सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं बुडको की ओर से कुर्जी बालू पर की सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसे एक दो दिनों में पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा। उसके एक सप्ताह के अंदर पथ निर्माण विभाग सड़क को मरम्मत का कार्य शुरू कर देगा।

राजीव नगर नाले पर काम तेजी से जारी

पोलसन से राजीवनगर नाला तक बरसात का पानी निकालने के लिए बड़ा नाला का निर्माण किया जा रहा है। इसका काम भी लगभग पूरा हो गया है। कुछ जगहों पर नाला जोड़ने का काम काफी जोर-शोर से चल रहा है। यहां पर नमामि गंगे का काम भी चल रहा है। दोनों का काम जल्द खत्म करने का निर्देश दिया गया है। बुडको की ओर से काम खत्म करने के बाद सड़क पथ निर्माण विभाग को सौप दिया गया है।

बेली रोड में बरसात के बाद होगा काम

बुडको की ओर से फिलहाल नेहरूपथ को काटने की योजना रोक दी गई है। राजवंशीनगर हनुमान मंदिर तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उसके आगे नेहरूपथ को काटना है लेकिन बरसात के बाद अब वहां पर कार्य किया जाएगा।

मालूम हो किया अगले माह राजधानी में मानसून की वर्षा शुरू हो जाएगी, इसके मद्देनजर बुडको ने शहर में जहां-जहां अभी नाला के लिए सड़क काटी है, वहां पर काम पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसी को लेकर आदेश दिया गया है।