Bihar train accident: बिहार के सारण में स्टंट दिखाकर रील बनाना दो किशोरों को पड़ी भारी! ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत
बिहार के सारण जिले में दो किशोर ट्रेन के सामने स्टंट करते हुए रील बनाते समय कटकर मौत के शिकार हो गए। हादसा विशुनपुर ओवरब्रिज रेलवे ढाला के पास हुआ। परिवारों में मातम।

Bihar train accident: सारण जिले से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां दो किशोर स्टंट करते हुए ट्रेन से कट गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुर ओवरब्रिज रेलवे ढाला के समीप हुआ।मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया पश्चिम टोला गांव के दीपक कुमार (16) और कल्लू कुमार (15) के रूप में हुई है। दोनों युवक काम पर जाने का बहाना बनाकर रेलवे ट्रैक पर स्टंट और रील बनाने गए थे।
रील की एक झलक ने छीन ली दो जिंदगियां
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, किशोरों का इरादा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए खतरनाक स्टंट करने का था। वे विशुनपुर ओवरब्रिज के पास पहुंचे और ट्रेन ट्रैक पर स्टंट करने लगे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां पहुंच गई और दोनों किशोर उसकी चपेट में आ गए।घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी और शोक का माहौल फैल गया। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और रेलवे ट्रैक के आसपास की निगरानी बढ़ा दी गई है।
मातम में डूबे परिजन, रोते हुए गूंजा गांव
हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।कल्लू कुमार की मां चिंता देवी और दीपक कुमार की मां कलावती देवी अपने जिगर के टुकड़ों की मौत की खबर सुनकर फूट-फूटकर रो पड़ीं। गांव में हर किसी की आंखें नम हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में गहरा मातम पसरा हुआ है।
रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा, युवाओं को दी चेतावनी
इस हादसे के बाद रेलवे ने कचहरी स्टेशन और छपरा जंक्शन के समीप सुरक्षा बढ़ा दी है।रेलवे ट्रैक और आसपास से कई युवाओं को हटाया गया है। उन्हें स्पष्ट रूप से खतरनाक स्टंट गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर रील्स की सनक जानलेवा बनती जा रही है और इसपर समाज को जागरूक होने की जरूरत है।