Bihar Sarkari Naukri: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली, इतने रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की भी सौगात

Bihar Sarkari Naukri: बिहार के स्वास्थ विभाग में बंपर बहाली की जाएगी। इसका ऐलान स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि राज्य में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुुलेंगे।

बिहार स्वास्थ्य विभाग
66000 vacancies in Health Department - फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri: बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली का ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में विभाग का ₹20,036 करोड़ का बजट पेश करते हुए बताया कि कुल 66,108 पदों पर बहाली की जाएगी। इनमें 38,733 नियमित नियुक्ति और 27,375 मानदेय पर भर्ती शामिल है। सदन ने विपक्ष की अनुपस्थिति में बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

इन पदों पर होगी बहाली

BPSC के द्वारा मेडिकल कॉलेजों में 1827 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर 3623 स्पेशलिस्ट डॉक्टर और 667 मेडिकल अफसर की बहाली होगी। 808 डेंटिस्ट और पटना स्थित IGIC में 18 असिस्टेंट डायरेक्टर की नियुक्ति होगी। 11,925 पारा मेडिकल कर्मी और 19,110 ANM-GNM ट्यूटर के पद भी भरे जाएंगे। आशा कार्यकर्ता की बात करें तो 26,325 आशा और 1050 आशा फैसिलिटेटर की मानदेय पर बहाली होगी।

NIHER

नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की घोषणा

मंत्री ने बताया कि राज्य में सात नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। बांका, अररिया, खगड़िया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और कैमूर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।  गोपालगंज, मोतिहारी और सहरसा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू होगा। इससे बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 34 हो जाएगी। वहीं, रोहतास, कटिहार और किशनगंज में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जबकि अरवल, शिवहर, लखीसराय और शेखपुरा में अब भी कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है।

Nsmch

केंसर अस्पतालों का निर्माण

राज्य में मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के लिए अब 28,884 बेड होंगे। एमबीबीएस की 5220 सीटें उपलब्ध होंगी। PMCH में पहले फेज में 2000 बेड का अस्पताल जल्द उद्घाटन होगा। गांवों में 1500 नए अस्पताल बनाए जाएंगे। बिहार में कैंसर अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर खुलेंगे। बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पताल खोले जाएंगे। पटना के बिक्रम, कैमूर के मोहनिया और औरंगाबाद के करहरा में हाईवे किनारे ट्रॉमा सेंटर बनाए जाएंगे। जच्चा-बच्चा के लिए स्पेशल एंबुलेंस सेवा की शुरुआत होगी, जिससे गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को सरकारी अस्पतालों तक पहुंचाने में सहूलियत होगी।

फ्री दवा वितरण में बिहार नंबर 1

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 900 करोड़ की मुफ्त दवा मरीजों को वितरित की गई है। बिहार फ्री दवा वितरण में पिछले छह महीनों से देश में पहले स्थान पर है। सरकार PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की नई नीति बनाएगी। निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

Editor's Picks