Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में रोजगार के नए नए अवसर लाए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर बहाली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग में भी बड़े पैमाने पर नियुक्ति की जानी है। इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल मांडे ने दी है। दरअसल, बिहार में स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को विधानसभा में जानकारी दी कि 27 हजार पदों पर बहाली की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है, जिससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा सके।
17 हजार पदों का विज्ञापन जारी, 10 हजार के लिए अधियाचना भेजी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 17 हजार पदों का विज्ञापन पहले ही प्रकाशित हो चुका है। वहीं, 10 हजार पदों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) को अधियाचना भेज दी गई है। मंत्री ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा। रिक्त पदों पर बहाली जल्द होगी। ऐसे में इन क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका होगा।
7903 जीएनएम पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया
मंत्री पांडेय ने बताया कि राज्य में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए- 3623 विशेषज्ञ डॉक्टर, 667 सामान्य चिकित्सक और 808 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। इस बहाली के लिए अधियाचना BTSC को भेजी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 7903 जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) पदों पर नियमित बहाली के लिए भी आयोग को अधियाचना भेज दी गई है।
216 अस्पताल बनेंगे फर्स्ट रेफरल यूनिट
महेश्वर सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 216 अस्पतालों को फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) के रूप में विकसित किया जाएगा। इन अस्पतालों में 24 घंटे प्रसव और सिजेरियन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। फिलहाल 100 अस्पताल पहले से ही क्रियाशील हैं वित्तीय वर्ष 2023-24 में केवल 69 FRU ही काम कर रहे थे, लेकिन अब उनकी संख्या में वृद्धि की जा रही है।
जिला अस्पतालों में CT स्कैन की सुविधा
अशोक कुमार के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि अब जिला स्तरीय अस्पतालों में CT स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि मरीजों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
पटना में 100 जन औषधि केंद्र संचालित
संजय कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि पटना में 100 जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। यहां मरीजों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रिक्त पदों को जल्द भरकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।