Solar Show : ब्रेडा की ओर से पटना में 'बिहार सोलर शो 2.0' का हुआ आयोजन, मंत्री नितीश मिश्रा ने किया उद्घाटन

PATNA : बिहार रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) द्वारा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के सहयोग से आज विद्युत भवन, पटना में "बिहार सोलर शो 2.0" का सफल आयोजन किया गया। यह शो राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा, विशेषकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने, विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी साझा करने और हितधारकों के बीच समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “बिहार में आज उद्योग जगत बिजली की बदौलत फल-फूल रहा है। बेहतर विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण ही छोटे-बड़े उद्योगों को आगे बढ़ने का मौका मिला है। राज्य के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।” मंत्री ने बिहार की सौर उपासना की सांस्कृतिक परंपरा पर प्रकाश डालते हुए राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने झंझारपुर के पास बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर की घोषणा की, जो सौर ऊर्जा अवसंरचना को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस अवसर पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी ने भी उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार सरकार ग्रीन एनर्जी को लेकर गंभीर है और जल्द ही राज्य की ग्रीन एनर्जी नीति लागू की जाएगी। हम सभी हितधारकों के सुझावों का स्वागत करते हैं।” ब्रेडा एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा, “यह बिहार में काम करने का उपयुक्त समय है। राज्य में कई सौर ऊर्जा परियोजनाएं कार्यान्वयन की स्थिति में हैं। ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ और ‘नीचे मछली, ऊपर बिजली’ जैसी योजनाएं प्रदेश के समग्र विकास में सहायक सिद्ध हो रही हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी भवनों में 600-700 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।एसआईडीबीआई की क्षेत्रीय प्रमुख अनुभा प्रसाद ने हरित परियोजनाओं में वित्तीय सहयोग के महत्व पर बल दिया और बिहार-झारखंड में सौर उद्यमिता को समर्थन देने की संस्थान की योजनाओं की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में सौर ऊर्जा क्षेत्र की कई अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और बिहार में सौर ऊर्जा के उज्ज्वल भविष्य पर चर्चा की। समापन सत्र में आईसीसी नवीकरणीय ऊर्जा समिति, बिहार राज्य परिषद के अध्यक्ष के.के. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए ब्रेडा द्वारा किए गए प्रयासों की विशेष सराहना की। राज्यभर में सौर स्ट्रीट लाइटिंग की सफल स्थापना का खासतौर से जिक्र किया। इस अवसर पर उपस्थित दिलीप कुमार, मुख्य अभियंता, बीएसपीजीएल ने भी विभाग द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़वा देने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिनिधियों और 20 से अधिक उद्योग विशेषज्ञों की भागीदारी रही, जिससे यह कार्यक्रम बिहार के प्रमुख स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलनों में एक के रूप में स्थापित हुआ।