Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने थामा बीजेपी का दामन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुट गयी है. इसी कड़ी में बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया....पढ़िए आगे

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार स्टेट बार काउंसिल के अ
भाजपा में शामिल हुए रमाकांत शर्मा - फोटो : SOCIAL NEWS

PATNA : बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। शर्मा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद और सांसद मनन कुमार मिश्रा की उपस्थिति में  भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

बताते चलें की फ़रवरी 2024 में रमाकांत शर्मा बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। उनके खिलाफ किसी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया। जिसकी वजह से रमाकांत शर्मा निर्विरोध चुनाव जीत गए थे। 

NIHER

बार कौंसिल का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद रमाकांत शर्मा लगातार अधिवक्ताओं की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। 

Nsmch