सहकारी बैंक के ग्राहकों को अब मिलेगा 'बीमा कवच': इन कंपनियों के साथ एमओयू पर लगी मुहर, गांव के किसान भी ले सकेंगे स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा का लाभ

सहकारी बैंक के ग्राहकों को अब मिलेगा 'बीमा कवच': इन कंपनियों

Patna : बिहार में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने की दिशा में मंगलवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। बिहार राज्य सहकारी बैंक और इफ्को-टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के बाद अब राज्य के कोऑपरेटिव बैंकों के ग्राहकों को स्वास्थ्य, जीवन, कृषि और दुर्घटना बीमा का लाभ सीधा मिल सकेगा।

जमीनी स्तर पर सुरक्षा का लक्ष्य: डॉ. प्रमोद कुमार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर रहने वाले लोगों और विशेषकर किसानों को व्यापक बीमा कवरेज प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बीमा योजनाओं की जानकारी और पहुंच नहीं मिल पाती, लेकिन अब सहकारी बैंकों के माध्यम से यह सुरक्षा उनके दरवाजे तक पहुंचेगी।

कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में बैंक को मिला नया अधिकार

बिहार राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक ने भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से 'कॉर्पोरेट एजेंट' के रूप में कंपोजिट निबंधन प्राप्त कर लिया है। इसका मतलब यह है कि बैंक अब आधिकारिक रूप से विभिन्न बीमा कंपनियों के उत्पाद सीधे अपने ग्राहकों और आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत हो गया है।

किसान अब नजदीकी शाखा से ले सकेंगे लाभ

इस नई व्यवस्था का सबसे बड़ा फायदा राज्य के अन्नदाताओं को होगा। अब किसानों को बीमा के लिए निजी कंपनियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे अपने नजदीकी सहकारी बैंक की शाखा में जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से बीमा योजना चुन सकते हैं।

प्रमुख लाभ जो ग्राहकों को मिलेंगे:

  • स्वास्थ्य बीमा: गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सुरक्षा।
  • जीवन बीमा: परिवार के भविष्य के लिए आर्थिक आधार।
  • कृषि बीमा: फसलों के नुकसान की भरपाई।
  • दुर्घटना बीमा: आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में बड़ा कवरेज।

गरिमामय उपस्थिति

इस एमओयू के दौरान सहकारिता जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र कुमार, सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक श्रीचंद्र नारायण और इफ्को के उपाध्यक्ष विपुल गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।