Bihar Police : नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता, पुलिस से लूटा गया हथियारों का जखीरा बरामद, 3 गिरफ्तार
नक्सलियों के विरूद्ध बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गया में पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.साथ ही पुलिस से लूटे गए हथियार के साथ ही बड़ी संख्या में बंदूक, गोलियां आदि बरामद हुआ है.

Bihar Police : नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों द्वारा पुलिस से लूटे गए हथियार का जखीरा बरामद करने के साथ ही पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. 3 अप्रैल को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं गया जिला पुलिस की संयुक्त अभियान में कुख्यात नक्सली जोनल कमाण्डर विवेक यादव (जिसकी हत्या माह फरवरी 2025 में हो गई) के सहयोगी नक्सली रूपेश पासवान, बब्लु कुमार और उदय कुमार को गया जिला के छक्करबंधा क्षेत्र के इमामगंज थाना अन्तर्गत तिलाठी पहाड़ी से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. साथ ही घने जंगलों में डम्प किये गये हथियार का जखीरा भी पुलिस ने बरामद किया.
बरामद हथियारों में 3 SLR रायफल (पुलिस से लूटा हुआ रायफल), एक 3006 सेमी ऑटोमेटिक रायफल(निजी व्यक्ति से लूटा हुआ रायफल), विभिन्न बोर का जिन्दा कारतूस 527, केनबम लगभग 05 किलो का, 6 डेटोनेटर वायर सहित, 7 मैगजीन (SLR), 2 मैगजीन (INSAS), 4 चार्जर (SLR), 2 चितकबरा बॉडी पाउच, एक वॉकी टाकी और एक मल्टी मीटर शामिल है.
वहीं इस अभियान में लगभग 05 किलो का एक केनबम बरामद किया गया, जिसे बी०डी० टीम के द्वारा Defuse कर दिया गया. बरामद आग्नेयास्त्र SLR के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा उक्त SLR वर्ष 2013 में औरंगाबाद जिला के गोह थानान्तर्गत MBL पुलिस कैम्प से लूटा गया था. वहीं गिरफ्तार तीनों नक्सली पूर्व के नक्सली जोनल कमाण्डर विवेक यादव (मृत) के लिए कार्य करते थे तथा लूटे गये आग्नेयास्त्र को घने जंगलों में छिपाकर रखते थे। जिसका उपयोग नक्सली घटना कारित करने के लिए किया जाता था। अब इस संबंध में गया पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
नक्सलियों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी
STF द्वारा जिला पुलिस के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नक्सलियों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। जिसके तहत पिछले पंद्रह दिनों में नक्सली लाला शर्मा, बिक्रम यादव उर्फ कैलू यादव,मिथलेश कुमार सिंह,बल्ली राम, मिथलेश यादव, नरेश राम, कृष्णा पाल, छोटू सिंह उर्फ राकेश सिंह, लालू सिंह, छोटन कुमार, रामइकबाल मोची, बुधन यादव उर्फ उपेन्द्र, ब्रजेश सिंह, एक लाख रूपये का ईनामी राजेश यादव उर्फ बिहड़,मनोज यादव उर्फ गुड़िया को गिरफ्तार किया गया।