Bihar Politics: बारात तो निकली लेकिन दूल्हा गायब....कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' पदयात्रा पटना में हुआ फ्लॉप, कांग्रेस नेता करते रह गए इंतजार और....

Bihar Politics: कन्हैया कुमार की पदयात्रा पटना में बेरंग दिखी। पदयात्रा कन्हैया कुमार के बगैर ही अपने गंतव्य तक पहुंच गई। कन्हैया कुमार आंधी की तरह आएं और हवा की तरह गुजर गए...पढ़िए आगे...

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार की पदयात्रा की निकली हवा- फोटो : reporter

Bihar Politics: क्या हो, अगर बारात तैयार हो, गाजे बाजे के साथ बारात निकल भी जाए और दुल्हन के दरवाजे तक भी पहुंच जाए...दुल्हन के दरवाजे पर बारात का धूम धाम से स्वागत भी हो लेकिन बारात के निकलने और दुल्हन के घर पहुंचने तक दूल्हा ही गायब हो। दुल्हन के दरवाजे पर दूल्हा पहुंचे भी तो केवल अपनी शक्ल दिखाकर चलते बने। है ना हैरानी वाली बात..ऐसा ही वाकया आज राजधानी पटना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' पदयात्रा में देखने को मिली। दरअसल, आज कन्हैया कुमार के पदयात्रा का 26वां दिन था और कन्हैया पटना में पदयात्रा करने पहुंचे। लेकिन इस दौरान कन्हैया को देखने को उनके समर्थकों की आंखे तरस गई। 

कन्हैया के बिना निकली पदयात्रा

दरअसल, कन्हैया कुमार की पदयात्रा सुबह 10 बजे पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक पटना साहिब गुरुद्वारा से शुरु होनी वाली थी। तय समय पर गुरुदार से पदयात्रा की शुरुआत भी हुई लेकिन पदयात्रा में कन्हैया कुमार कहीं नजर नहीं आएं...उनके बगैर ही समर्थक आगे बढ़ रहे थे कार्यकर्ता कन्हैया कुमार का इंतजार कर रहे थे लेकिन कन्हैया कुमार पदयात्रा में नहीं दिखें। पदयात्रा गुरु का बाग कमेटी हॉल में पहुंचा और यहां सभी विश्राम के लिए रुके लेकिन गुरुद्वारा से निकल कर गुरु का बाग कमेटी हॉल तक कन्हैया कुमार कहीं नजर नहीं आएं। 

कन्हैया आए माथा टेका और...

यात्रा के खत्म होने के बाद कन्हैया कुमार पटना सिटी के ऐतिहासिक पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। जहां उन्होंने माथा टेका, इसके बाद कन्हैया कुमार अपनी गाड़ी से गुरु का बाग कमेटी हॉल पहुंचे। यहां भी कन्हैया कुमार अपनी कार से उतरे और माथा टेका। माथा टेककर कन्हैया फिर अपनी गाड़ी पर सवार होकर चलते बने। इस दौरान ना ही कन्हैया ने किसी युवा से संवाद किया और ना ही किसी कार्यकर्ता से मुलाकात की। कन्हैया कुमार की पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा पटना में बेरंग साबित हुई। जो युवा कन्हैया कुमार को सुनने के लिए पहुंचे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। 

Nsmch

कल सीएम हाउस का करेंगे घेराव

मालूम हो कि, कन्हैया कुमार 11 अप्रैल को सीएम नीतीश के आवास का घेराव करेंगे। कन्हैया की ओर से दावा किया गया है कि 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इसके लिए पूरे बिहार से लोगों को पटना बुलाया गया है। सदाकत आश्रम में उनके रहने औऱ खाने की व्यवस्था करने की बात सामने आई है। लेकिन इसके पहले ही कन्हैया का पटना साहिब में पदयात्रा से दूर दूर का रहना कई सवाल छोड़ रहा है।