IPS Vinay kumar: बिहार STF को बड़ा झटका, केंद्र के लिए रवाना हुए विनय कुमार, जानें क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला

IPS Vinay kumar: बिहार STF प्रमुख और IG अभियान विनय कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। 2004 बैच के IPS अधिकारी अब NIA में IG पद संभालेंगे।

IPS Vinay kumar
STF प्रमुख विनय कुमार- फोटो : social media

IPS Vinay kumar: बिहार पुलिस के आईजी (अभियान) और एसटीएफ प्रमुख विनय कुमार को केंद्र सरकार के लिए विरमित कर दिया गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए उनकी सेवाएं केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी हैं। अब वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

NIA में IG बने 2004 बैच के IPS अधिकारी

2004 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर नियुक्त किया है। उन्हें अपने मौजूदा पद से कार्यमुक्त होने की तिथि से केंद्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि वह अभी तक आईजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।

STF के नेतृत्व में कई बड़े ऑपरेशन

बिहार एसटीएफ के आईजी के रूप में विनय कुमार ने संगठित अपराध,माफिया नेटवर्क,कुख्यात अपराधियों और गंभीर आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कई हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन को अंजाम दिया। दिसंबर 2024 के बाद उनके नेतृत्व में एसटीएफ की कार्रवाई तेज हुई, जिसमें अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुठभेड़ भी शामिल रहीं।

नक्सल इलाकों से लेकर मुख्यालय तक लंबा अनुभव

अपने पुलिस करियर में विनय कुमार एसपी, डीआईजी और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ-साथ संगठित अपराध पर नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई है।

अन्य IPS अधिकारियों की भी हो सकती है केंद्रीय प्रतिनियुक्ति 

सूत्रों के अनुसार, विनय कुमार के अलावा बिहार कैडर के करीब 16 अन्य IPS अधिकारी भी आने वाले समय में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्त किए जा सकते हैं।इनमें 1996 से 2004 बैच तक के कई वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।