LATEST NEWS

Bihar News: 16 बड़ी घटनाओं को अंजाम देने ही जा रहा थे कुख्यात, STF ने अपराधियों को ऐसे उठा लिया, हत्या करने से पहले ही वारदात हो गया विफल...

Bihar News: बिहार एसटीएफ इन दिनों एक्शन में है। एसटीएफ के द्वारा 3 महीने में 16 बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िए आगे...

 bihar STF
bihar STF Action- फोटो : social media

Bihar News: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। लेकिन इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई में भी तेजी आ गई है। बिहार पुलिस के द्वारा यूपी के तर्ज पर अपराधियों का एनकाउंटर भी किया जा रहा है। एसटीएफ के द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ ने 3 महीने में 16 ले अधिक संगीन वारदात रोकी है। दरअसल, बिहार में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की सक्रियता ने बीते तीन महीनों में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही विफल कर दिया है। दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच हत्या, लूट और डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहे अपराधियों को एसटीएफ ने पकड़कर उनकी योजनाओं को नाकाम कर दिया।

11 साजिशों को समय रहते किया विफल

हत्या के मामलों में एसटीएफ की सतर्कता सबसे ज्यादा दिखी, जिसमें 11 हत्याओं की साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में 4, जनवरी में 4 और फरवरी में 8 से अधिक आपराधिक मामलों को रोका गया।

एसटीएफ ने ऐसे नाकाम की अपराधियों की साजिश

एसटीएफ ने गुप्तचर, जन सहयोग और उच्च तकनीकी विश्लेषण के जरिए अपराधियों तक पहुंच बनाई। एक विशेष टीम आपराधिक गिरोहों और कुख्यात अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखती है। घटना के बाद सभी संभावित पहलुओं की जांच की जाती है, जिससे अपराधियों की योजनाओं को पहले ही विफल करने में मदद मिलती है।

इन घटनाओं पर एसटीएफ ने समय रहते लगाम लगाई

1. 4 दिसंबर 2024 – पटना के टॉप-10 अपराधियों में शामिल पंकज राय को अवैध हथियार के साथ दीघा से गिरफ्तार किया गया। वह बिल्ला गैंग के सदस्य दीपक राय की हत्या की योजना बना रहा था।

2. 12 दिसंबर 2024 – राज्य के इनामी अंतरराज्यीय अपराधी अजय पासवान को झारखंड के चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वह अपने गिरोह के साथ बैंक डकैती की योजना बना रहा था।

3. 23 दिसंबर 2024 – मुजफ्फरपुर के टॉप-10 अपराधियों में शामिल सुबोध महतो को जिले के करजा थाना के खलीलपुर से गिरफ्तार किया गया। वह हेमन राय की हत्या की साजिश रच रहा था।

4. 8 जनवरी 2025 – गया में एक ज्वेलरी दुकान लूटने की योजना बना रहे अपराधी प्रकाश कुमार को दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

5. 7 फरवरी 2025 – पटना के मोकामा से शुभम कुमार और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से गिरोह को दबोचा। इनकी योजना दो मोटरसाइकिल सवारों की गोली मारकर हत्या करने की थी।

6. 17 फरवरी 2025 – पटना के कुख्यात अपराधी गिरोह शालू उर्फ फ्रैक्चर, चांद, अभिषेक और बंटी खान को सोनार टोली से गिरफ्तार किया गया। वे पटना सिटी इलाके में लूट की बड़ी योजना बना रहे थे। अपराधियों ने पहले रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी।

एसटीएफ की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ

एसटीएफ की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के मंसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है। आने वाले दिनों में एसटीएफ अपराध पर और सख्ती से लगाम लगाने की तैयारी में है।

Editor's Picks