Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा शिक्षकों की बहाली की जा रही है। 3 चरणों में शिक्षकों अब तक 2 लाख 68 हजार 548 शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। वहीं आयोग की ओर से चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE-4) की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू की जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इसकी घोषणा की। जो शिक्षक तीन चरणों में परीक्षा ना दे पाएं हो या सफल ना हो पाएं हो उनके पास चौथे चरण में परीक्षा देकर शिक्षक बनने का एक और सुनहरा मौका होगा।
तीसरे चरण के रिक्त पद भी शामिल होंगे
मंत्री ने बताया कि तीसरे चरण (BPSC TRE-3) में खाली रह गए पदों को चौथे चरण की भर्ती में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, शिक्षा विभाग अन्य रिक्त पदों की गणना भी करेगा। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इसके बाद शिक्षक नियुक्ति का पांचवां चरण भी आयोजित किया जाएगा।
सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने पर विचार नहीं
बीजेपी विधायक अरुण कुमार के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने तीसरे चरण की नियुक्ति में पूरक (सप्लीमेंट्री) रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। मंत्री ने बताया कि TRE-3 के तहत उन्हीं विषयों का रिजल्ट नहीं जारी हुआ है, जहां या तो अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं थे या वे न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल नहीं कर सके। बता दें कि टीआरई-3 के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे थे।
2000 असिस्टेंट प्रोफेसर की भी होगी नियुक्ति
शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में यह भी ऐलान किया कि बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकेत्तर कर्मियों की भी बहाली की जाएगी। इसके लिए बीपीएससी को एक महीने के भीतर अधियाचना भेजी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी। इसके अलावा, विश्वविद्यालयों से शिक्षकेत्तर कर्मियों की रिक्तियां मांगी गई हैं। कुछ विश्वविद्यालयों ने रिक्तियों की सूचना भेज दी है, जबकि अन्य की रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विधानसभा में सवाल-जवाब के दौरान मंत्री का बयान
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शिक्षकों की बहाली को लेकर कई सवाल उठे। बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने TRE-3 में मल्टीपल रिजल्ट के कारण कुछ पद खाली रहने का मुद्दा उठाया और सरकार से फिर से बहाली की मांग की। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की कोई योजना नहीं है। बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती का चौथा चरण शुरू होने की घोषणा से लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली है। वहीं, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भी शिक्षकेत्तर कर्मियों की बहाली से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।