Bihar Teacher News: बिहार की शिक्षा विभाग को सुधारने के लिए एसीएस एस. सिद्धार्थ चाहे जितनी भी कोशिश कर लें। आए दिन गड़बड़ी की खबर सामने आ ही जाती है। शिक्षा के मंदिर से इन दिनों शराब के नशे में शिक्षकों के पहुंचने की खबर लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला पटना जिले के पालीगंद का है। जहां ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभााग के एसीएस एस सिद्धार्थ, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को चिठ्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि हेडमास्टर के कारण स्कूल की छात्राएं स्कूल जाने से डरती हैं।
शराब के नशे में स्कूल आते हैं हेडमास्टर
दरअसल, पटना जिले के लखनीपुर गाँव स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक राहुल कुमार स्कूल में शराब के नशे में आते हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर गायब हो जाते हैं। इससे विद्यालय का माहौल बिगड़ रहा है, और छात्रों, विशेषकर छात्राओं, पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीण अमित कुमार का कहना है कि हेडमास्टर के इस व्यवहार से लड़की स्कूल में पढ़ने आने से डर रही हैं।
ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक को उच्च पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिससे उन पर प्रशासनिक कार्रवाई का कोई असर नहीं हो रहा है। जब गाँव के लोग इस अनैतिक कार्य का विरोध करते हैं, तो उन्हें धमकियों और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रधानाध्यापक दबंग प्रवृत्ति के हैं, जिससे लोग उनके खिलाफ खुलकर बोलने से डरते हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा पत्र
वहीं इस मामले में स्थानीय निवासी बजाधारी सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए तत्काल जाँच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि विद्यालय की गरिमा बनाए रखने के लिए निष्पक्ष जाँच कर उचित कदम उठाया जाए। स्थानीय निवासी बजाधारी सिंह ने कहा कि उनके गांव के सरकारी माध्यमिक विद्यालय के प्राथनाध्यापक राहुल कुमार के द्वारा स्कूल में शराब पीना और हाजरी लगाकर अनुपस्थित रहना उनका रोज का दिनचर्या हो गया है। जिससे विद्यालय का माहौल खराब हो रहा है एवं बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। इनके इस अनैतिक कार्य से स्कूल में लड़किया पढ़ने आने से डरती रहती है। ग्रामीणों ने इस मामले में हेडमास्टर पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
अभिषेक आनंद की रिपोर्ट