Bihar Teacher Transfer: बिहार में अब ऐसे होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, इतने हजार टीचर्स को मिला ये वाला विकल्प
Bihar Teacher Transfer:

Bihar Teacher Transfer: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अंतर-जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग की ओर से 5 सितंबर से 13 सितंबर 2025 तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन लिए गए। इस अवधि में कुल 41,689 शिक्षकों (महिला – 17,960, पुरुष – 23,729) ने ऑनलाइन आवेदन किया।
इतने शिक्षकों ने किया आवेदन
नियमित शिक्षक के 617 आवेदन, विशिष्ट शिक्षक के 12,370 आवेदन और विद्यालय अध्यापक (BPSC) के 28,702 यानी कुल मिलाकर 41,689 आवेदन अंतर-जिला स्थानांतरण के लिए मिले हैं। 1 से 5 कक्षा के 17,382 शिक्षक, 6 से 8 के लिए 6600 9 से 10 के लिए 8341 तो वहीं 11 से 12 के लिए 9366 शिक्षकों का ट्रांसफर-पोस्टिंग के आवेदन आए हैं।
शिक्षकों को दिए गए तीन विकल्प
ट्रांसफर के लिए शिक्षकों को तीन विकल्प दिया गया था। शिक्षा मंत्री ने बताया कि लगभग 24,600 शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए तीन विकल्पों में से किसी एक जिले में स्थानांतरण किया जा रहा है। इनमें करीब 9,900 महिला शिक्षक और 14,700 पुरुष शिक्षक शामिल हैं। दिव्यांग श्रेणी की 92% महिला शिक्षिकाओं और 83% पुरुष शिक्षकों को विकल्प वाला जिला आवंटित किया गया है।
बाकी शिक्षकों के लिए नई प्रक्रिया
करीब 17,000 शिक्षकों को विकल्प वाले जिलों में विषयवार/कक्षावार रिक्ति न मिलने के कारण स्थानांतरण नहीं हो सका है। इनके लिए शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था बनाई है। इन्हें 23 से 28 सितंबर 2025 तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से तीन नए जिले (पहले दिए गए जिलों को छोड़कर) चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
विषयवार रिक्तियों के आधार पर मिलेगा विद्यालय
इसके बाद आवंटित जिले में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति छात्र-शिक्षक अनुपात और विषयवार रिक्तियों के आधार पर विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी करेगी। शिक्षा विभाग का दावा है कि इस प्रक्रिया से शिक्षकों के स्थानांतरण में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और स्कूलों में संतुलित शिक्षक उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।