बैंक में दिनदहाड़े हेलमेट और बुर्का पहन घुसे बदमाश 20 मिनट में लुटा लाखों रुपये नगद और जेवरात

Bank Robbery in Deoghar: 6 अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. हेलमेट और बुर्का पहने और हथियार के साथ बैंक में घुसे लाखों रुपये नगद और जेवरात लूटकर फरार हो गये.

बैंक में दिनदहाड़े हेलमेट और बुर्का पहन घुसे बदमाश 20 मिनट मे
बैंक में दिनदहाड़े हेलमेट और बुर्का पहन घुसे बदमाश 20 मिनट में लुटा लाखों रुपये नगद और जेवरात- फोटो : NEWS 4 NATION

झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर शहर में स्थित एचडीएफसी बैंक में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे दिनदहाड़े डकैती हुई। हेलमेट और बुर्का पहने लगभग छह अपराधी बैंक में घुसे और हथियार के बल पर बैंक से लाखों रुपये नकद और जेवरात लूट लिए।

अपराधियों ने बैंक में घुसते ही ग्राहकों और कर्मचारियों से उनके फोन छीन लिए और उनके साथ मारपीट भी की। करीब 20 मिनट तक लूटपाट करने के बाद वे वहां से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस लूटी गई राशि का आकलन कर रही है।