Bihar traffic signal/cctv:बिहार का प्रशासन होगा मुस्तैद! राज्य के 6 शहरों में लगने वाले है ट्रैफिक लाइट साथ ही तीसरी आंखे से रखी जाएगी नजर

बिहार के छह प्रमुख शहरों में ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को मंजूरी मिली। इस परियोजना में 487.05 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही, सड़क दुर्घटना सहायता में छोटे शहरों के लोग आगे रहे हैं।

Bihar traffic signal/cctv:बिहार का प्रशासन होगा मुस्तैद! राज
Bihar traffic - फोटो : freepik

Bihar traffic signal/cctv: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, और भागलपुर की तर्ज पर अब दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, गया, मुंगेर, और छपरा जैसे प्रमुख शहरों में भी ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस योजना को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और इस पर 487.05 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

ट्रैफिक सुधार के लिए बड़ी पहल

नगर विकास एवं आवास विभाग के इस प्रस्ताव के तहत शहरों में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल और हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके जरिए ट्रैफिक प्रवाह को कुशल बनाया जाएगा और चोरी, लूट, और छिनतई जैसी घटनाओं पर नजर रखी जाएगी।

परामर्श और जिम्मेदारी

इस योजना की जिम्मेदारी बेल्ट्रोन को दी गई है, जबकि आईआईटी रुड़की को परामर्श के लिए नियुक्त किया गया है। इसके तहत विभिन्न चौराहों की पहचान की जाएगी और ट्रैफिक के समय के हिसाब से रणनीति बनाई जाएगी।

Nsmch

सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद में छोटे शहर आगे

बिहार में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के मामले में छोटे शहरों के लोग आगे रहे हैं। गुड सेमेरिटन सम्मान के तहत राज्य के 1190 लोगों को सम्मानित किया गया है। सबसे अधिक सम्मानित लोग औरंगाबाद (68) से हैं, जबकि पटना (19), भागलपुर (17), और मुजफ्फरपुर (32) जैसे बड़े शहरों के मुकाबले छोटे जिलों के लोगों ने ज्यादा मदद की है।