Lalu yadav - इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखी जाएगी लालू प्रसाद का सामाजिक न्याय की क्रांति, अंतिम पंक्ति को दिलाया उनका हक - समीर कुमार महा सेठ
Lalu yadav - लालू यादव ने समाज के अति पिछड़े लोगों के लिए जिस तरह की सामाजिक क्रांति का नेतृत्व किया, उसके बा उनका नाम इतिहा के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाना चाहिए, यह बात राजद नेता समीर कुमार महासेठ ने कही।

Patna - राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर संपूर्ण बिहार के सभी विधानसभा स्तर पर आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा के दौरान आज महुआ के जवाहर चौक V CELEBRATION के सभागार में सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित की गई।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय की जो क्रांति लाया था, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने समाज में अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को अग्रिम पंक्ति लाने का जो प्रयास किया गया वह इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महुआ नसीम रब्बानी एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष चेहरा कला राजद सुबोध कुमार राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष महुआ श्रीकांत यादव जिलाध्यक्ष एवं महुआ के विधायक डॉ मुकेश रौशन ने की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनिता सेवी, पूर्व मंत्री समीर महासेठ, किंग यादव,सुदय यादव सूबेदार दास मुख्य रूप से शामिल हुए।
तेजस्वी को सीएम बनाने का लें संकल्प
इस मौके पर उपस्थित महुआ विधायक डॉ.मुकेश रौशन ने कहा कि नई सोच नया बिहार के निर्माण हेतु नई ऊर्जा के साथ बिहार के भविष्य युवाओं के आदर्श तेजस्वी प्रसाद यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें और सभी अभिभावक गण एवं युवा क्रांतिकारी साथियों को से अपील करते हुए कहा कि सभी भेद भाव को मिटा कर महा गठबंधन की सरकार बनाने में सकारात्मक पहल की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय से भेजे गये वक्ताओं ने परिचर्चा कार्यक्रम में कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जब अल्पसमय 17 महीने के लिए सरकार में आने का मौका मिला तो अपने चुनावी घोषणा पत्र के आलोक में युवाओं को 5 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी,खेल निति लाकर मेडल लाओ नौकरी पाओ, संविदा पर कार्य रहे चार लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाया।
सभी संविदा पर कार्य कर रहे आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, टोला सेवक, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता का मानदेय वृद्धि की। इकी। आने वाले समय में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनी तो सामाजिक न्याय के तहत महिलाओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त एवं माई बहिन योजना के तहत 2500 रुपए प्रतिमाह, बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग, के पेंशन को 400 से बढ़कर 1500 करने और रोजगार का अवसर बढ़ाकर कर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी और रोजगार दिलाने और कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा किया है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अध्यक्ष एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मुखिया रेखा चौधरी, मंटू राय, प्रदीप राय, संजीत राय, मनोज राय, शंभू राय,दिलीप राय,संजय पटेल, बुंदेल सिंह, गणेश राय, बिनोद राय, अनिल गुप्ता, संजय पासवान, अमरजीत जायसवाल, दया शंकर यादव, विशाल गौरव ,खुर्शीद अहमद ,सरवन कुमार, पवन यादव, उपेन्द्र साह ,बबलू राय,संजय यादव अशर्फी दास सुधीर कुमार राय मोहम्मद सरफराज एजाज तौसिफ राजा साहिल खान अल्ताफ राजा राजा बाबु भारती रमन आजाद छोटे लाल राय गणेश राय राजेश कुमार कुशवाहा संजय कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में बुजुर्ग अभिभावक गण एवं युवा क्रांतिकारी साथी गण मौजूद रहे।