नीतीश ने किन दिग्गजों पर जताया भरोसा? विधान परिषद में उपनेता और सचेतक के पदों पर हुई नई ताजपोशी
"बिहार विधान परिषद में नीतीश सरकार ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। डॉ. राजेंद्र गुप्ता और ललन सर्राफ को उपनेता की कमान सौंपी गई है, जबकि संजय सिंह मुख्य सचेतक बनाए गए हैं। नीरज कुमार और जनक राम को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी। देखिए पूरी लिस्ट..."
Patna - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद (Upper House) में सरकार का पक्ष मजबूती से रखने और फ्लोर मैनेजमेंट को कसने के लिए अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री की सिफारिश पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के कई अहम पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं, जिसकी अधिसूचना आज जारी कर दी गई ।
दो दिग्गजों को मिली उपनेता की कमान
सदन में नेता सदन (मुख्यमंत्री) की अनुपस्थिति में कमान संभालने और सरकार का पक्ष रखने के लिए इस बार दो वरिष्ठ सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रो. (डॉ.) राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और ललन कुमार शर्राफ को बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल का उपनेता मनोनीत किया गया है ।
संजय सिंह बने मुख्य सचेतक, जनक राम को भी अहम जिम्मेदारी
पार्टी और गठबंधन के सदस्यों को एकजुट रखने और सदन में वोटिंग के दौरान अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी संजय कुमार सिंह को सौंपी गई है, जिन्हें मुख्य सचेतक (Chief Whip) बनाया गया है । वहीं, भाजपा कोटे से आने वाले जनक राम को उप मुख्य सचेतक के पद पर मनोनीत किया गया है ।
नीरज कुमार और रीना देवी संभालेंगे सचेतक का मोर्चा
जदयू के फायरब्रांड प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए सचेतक (Whip) बनाया गया है। उनके साथ श्रीमती रीना देवी को भी सचेतक के पद पर नियुक्त किया गया है ।
15 दिसंबर से प्रभावी मानी जाएगी नियुक्ति
विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सभापति ने इन सभी मनोनयनों को 15 दिसंबर 2025 के प्रभाव से मान्यता प्रदान कर दी है । यह कदम आगामी सत्रों में विपक्ष के हमलों का आक्रामक जवाब देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
रिपोर्ट - वंदना शर्मा