Bihar weather: बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज तो 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी, अगले तीन घंटे में यहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग की अपील
Bihar weather: बिहार में मौसम ने करवट ले लिया है। मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 12 जिलों के लिए ऑरेंज तो 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Bihar weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है तो कहीं बारिश राहत भी दे रही है। वहीं आज मौसम विभाग ने 26 जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है। इनमें से 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी है। इन इलाकों में तेज आंधी, बिजली गिरने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है।
अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तर और पूर्वी बिहार में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम अस्थिर बना हुआ है। आगामी चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश, तेज आंधी और वज्रपात की आशंका है। 18 मई को पूरे राज्य में वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिलें में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा के साथ वर्षा की संभावना जताई है।
छह जिलों में लू का प्रकोप
जहां एक ओर कुछ जिलों में बारिश की संभावना है, वहीं छह जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक अधिक हो सकता है। रोहतास जिले में शुक्रवार को तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो लगातार दूसरे दिन सबसे अधिक रहा। गया में पारा 42.7 डिग्री और छपरा में 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में किशनगंज, अररिया, सुपौल समेत 12 जिले शामिल हैं, जहां अगले 24 से 48 घंटों के भीतर भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना है। वहीं पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित 14 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि आंधी और बारिश के दौरान बिजली के खंभों, पेड़ों और जर्जर इमारतों के नीचे खड़े न हों। खेतों में काम कर रहे किसानों और खुले में मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बिहार में मौसम की यह अप्रत्याशित करवट जहां राहत लेकर आई है, वहीं इससे सावधानी भी जरूरी हो गई है। मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन कर आपदाओं से बचाव संभव है।