Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिनों तक होगी आफत वाली बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, जानिए पटना का हाल
Bihar Weather: बिहार में मौसम का कहर जारी है। पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि पटना-गया में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई जा रही है।

Bihar Weather: बिहार में मानसून का कहर जारी है। कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को भी पूरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्णिया, वाल्मिकीनगर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, खगड़िया और राजगीर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि आने वाले कुछ दिनों तक बिहार में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। इसी कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पटना और गया के आसपास के इलाकों को छोड़कर अधिकांश जिलों में भारी बारिश होगी।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
गोपालगंज में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है, जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और सारण में भी भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए येलो अलर्ट प्रभावी है। आने वाले दो दिनों में भी भारी बारिश का दौर जारी है। 18 सितंबर को बक्सर, भोजपुर, दक्षिण-पश्चिम और पटना-गया सहित दक्षिण-मध्य बिहार को छोड़कर अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश होगी।
अगले 3 दिनों तक रहे सावधान
वहीं 19 सितंबर को उत्तर बिहार के साथ ही भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में भारी बारिश होगी। शेष जिलों में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रह सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम सामान्य होने की संभावना जताई गई है, हालांकि कई जगह हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। कुल मिलाकर, बिहार अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की मार झेलने के लिए तैयार रहे, जबकि कई जिलों में बाढ़ और जलजमाव की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
बारिश से बढ़ी मुश्किलें
लगातार बारिश से बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मुंगेर के छह प्रखंडों की 33 पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं। जिससे दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है। गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। दरभंगा में बारिश के कारण DMCH कैंपस और हॉस्टल परिसर जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने हालात बिगड़ने पर हॉस्टल खाली कर घर लौटना बेहतर समझा। वहीं वैशाली में भी बारिश का दौर जारी है।