Patna Metro: इंतजार खत्म! इन 3 स्टेशनों में पर पहली बार 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली पटना मेट्रो, इस दिन होगा उद्घाटन
Patna Metro: पटना मेट्रो को पहली बार 40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चलाया गया। इस दौरान कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान CMRS ने डिपो, रोलिंग स्टॉक और स्टेशन सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। वहीं आज भी मेट्रो का ट्रायल होगा

Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा मंगलवार को कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) जनक कुमार गर्ग ने की। उन्होंने पटना मेट्रो डिपो, रोलिंग स्टॉक और प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान CMRS ने डिपो, रोलिंग स्टॉक और स्टेशन सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा और परिचालन मानकों के पूर्ण पालन पर जोर दिया।
चलती मेट्रो में किया परीक्षण
मेट्रो ट्रेन को 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर सभी तकनीकी मानकों की जांच की गई। इसके बाद उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में जनक गर्ग ने स्पष्ट किया कि जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मेट्रो संचालन से पहले सभी सुरक्षा एवं परिचालन प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि परियोजना के हर चरण योजना, निर्माण और संचालन में सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।
उद्घाटन पर निर्णय निरीक्षण रिपोर्ट के बाद
CMRS का निरीक्षण आज भी चलेगा। अंतिम रिपोर्ट में हरी झंडी मिलने के बाद ही उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी। अगर किसी भी स्तर पर खामियां पाई जाती हैं तो सुधार का निर्देश दिया जाएगा। फिलहाल पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में परिचालन की तैयारी है। इसमें तीन एलिवेटेड स्टेशन आईएसबीटी,जीरोमाइल और भूतनाथ शामिल हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। एक पूरा फेरा करने में करीब 20 मिनट का समय लगेगा।
पटना मेट्रो का इंतजार खत्म
लंबे इंतज़ार के बाद राजधानी को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है, लेकिन शुरुआत में यह रफ्तार से ज्यादा प्रतीकात्मक होगी। न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से लेकर भूतनाथ स्टेशन तक रेड लाइन पर मेट्रो अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही दौड़ेगी। रेलवे से मंजूरी मिल चुकी है और संभावना जताई जा रही है कि 29 सितंबर को इसका उद्घाटन होगा। हालाँकि, इसकी अंतिम मुहर प्रधानमंत्री कार्यालय से लगनी बाकी है।
20 मिनट मे पूरा होगा सफर
पटना मेट्रो के कोच पर मधुबनी पेंटिंग, पटना का गोलघर, महावीर मंदिर और भगवान महावीर की झलक यात्रियों को यह अहसास दिलाएगी कि यह मेट्रो सिर्फ परिवहन का साधन नहीं बल्कि बिहार की पहचान भी है। तीन कोच वाली मेट्रो में लगभग 900 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी। फिलहाल बस टर्मिनल से भूतनाथ तक का सफ़र 25 से 30 मिनट में पूरा होगा। लेकिन सिग्नल व्यवस्था शुरू होने पर यही दूरी सिर्फ 10 से 15 मिनट में तय होगी।