Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिनों में भारी तबाही ! पटना सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, सावधान रहे
Bihar Weather: बिहार में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में हेवी रन की चेतावनी जारी की है। वहीं 13 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। तपती धूप के बाद अचानक आसमान में बादलों का जमावड़ा लग रहा और झमाझम बारिश होने लग रही है। बीते दिन पटना में भी दोपहर और फिर देर रात बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है।
बीते दिन हुई झमाझम बारिश
आंकड़ों को देखें तो शुक्रवार को सबसे अधिक 53 मिमी बारिश वाल्मिकीनगर में दर्ज की गई। डेहरी में 49.2 मिमी, अरवल में 12.5 मिमी, छपरा में 8 मिमी और पटना में 7.6 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा गया, भागलपुर, औरंगाबाद व राजगीर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। देर रात से पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सारण समेत कई जिलों में लगातार बारिश जारी रही।
क्यों बरस रहा है दक्षिण बिहार में पानी
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, फिलहाल मानसून की द्रोणिका (टर्फ लाइन) गया जिले के ऊपर से गुजर रही है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं बारिश की तीव्रता बढ़ा रही हैं। अनुमान है कि 25 अगस्त तक मौसम का यही रुख बना रहेगा। उसके बाद वर्षा की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
आज इन जिलों में अलर्ट
23 अगस्त को औरंगाबाद, गया, नवादा और कैमूर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं रोहतास, भोजपुर, बक्सर, पटना और जमुई में भारी बारिश की संभावना है। तेज हवा और गरज-चमक से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बेगूसराय और भागलपुर समेत दक्षिण बिहार के शेष जिलों में भी मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि उत्तर बिहार में मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है।
बारिश के बावजूद अब भी कमी
मौसम विभाग की मानें तो, अब तक राज्य में सामान्य तौर पर 701.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन केवल 513.8 मिमी ही वर्षा हुई है। यानी 27 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। कुछ दिन पहले यह अंतर घटकर 20 प्रतिशत रह गया था, लेकिन ताजा आंकड़ों के अनुसार बारिश फिर से सामान्य से कम हो गई है।