Bihar News: पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अचानक मचा हड़कंप, चेन पुलिंग कर रोकी गई ट्रेन, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी
Bihar News: पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अचनाक हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टाफ ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका, जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे।

Bihar News: पटना तेज राजधानी एक्सप्रेस में अचानक हड़कंप मच गई। पैंट्रीकार का ऑटोमैटिक फायर सिस्टम अचानक सक्रिय होने से अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में मामले की जांच की गई। आग लगने की आशंका से अधिकारियों में हड़कंप मच गई। मौके पर दौड़ भाग होने लगी। 11 मिनट तक मौके पर सनसनी फैली रही। दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12309) में शुक्रवार रात एक अप्रत्याशित घटना से यात्रियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुई घटना
जानकारी अनुसार घटना रात 8:32 बजे की है। अमर शहीद जगदेव हाल्ट स्टेशन के पास (पोल संख्या 617/22) ट्रेन की पैंट्रीकार में स्थापित ऑटोमैटिक फायर सिस्टम अचानक सक्रिय हो गया। सिस्टम के चलते गैस फैलने और पानी के छिड़काव से पैंट्रीकार स्टाफ में भगदड़ मच गई। आग लगने की आशंका में स्टाफ ने चेन पुलिंग कर दी, जिसके बाद ट्रेन तत्काल रुक गई।
मौके पर मची अफरा-तफरी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ऑन-ड्यूटी इलेक्ट्रिकल स्टाफ मौके पर पहुंचे और सिस्टम को नियंत्रित कर दुरुस्त किया। करीब 11 मिनट बाद, रात 8:43 बजे ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, समय रहते कार्रवाई किए जाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जांच के आदेश
घटना के कारण ट्रेन संचालन में केवल मामूली देरी हुई। हालांकि, घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्री बोगियों में इधर-उधर भागने लगे। ट्रेन के कप्तान ने तत्काल दानापुर कंट्रोल को सूचना दी। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं ताकि यह पता चल सके कि ऑटोमैटिक फायर सिस्टम अचानक क्यों सक्रिय हो गया।