Bihar Weather: बिहार में आज बारिश मचाएगी कहर ! इन 19 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया टेंशन वाला अलर्ट
Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में आज झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। कहीं कई जिलों में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है।

Bihar Weather: बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही मौसम ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है। गुरुवार से शुरू हुई बारिश ने जहां भीषण गर्मी से राहत दी। वहीं कई जिलों में तबाही का मंजर भी सामने आने लगा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है, जबकि दक्षिण बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश का अलर्ट
शुक्रवार को झारखंड से सटे बिहार के दस जिलों भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर में भारी बारिश की प्रबल आशंका जताई गई है। वहीं राज्य के 24 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
44 प्रतिशत कम हुई बारिश
हालांकि मानसून की शुरुआत से उम्मीदें जताई जा रही थीं कि इस साल बिहार में अच्छी बारिश होगी लेकिन अब तक राज्य में सामान्य से 44% कम बारिश दर्ज की गई है। सामान्यतः अब तक 432.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। जबकि सिर्फ 241.9 मिमी वर्षा ही रिकॉर्ड हुई है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अगस्त के पहले सप्ताह तक सामान्य या भारी बारिश नहीं हुई तो खरीफ फसलें, खासकर धान की खेती गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है। कई इलाकों में धान की रोपनी अब तक नहीं हो पाई है और जहां हुई भी है। वहां पानी की कमी से पौधे पीले पड़ने लगे हैं।
क्यों नहीं हो रही अच्छी बारिश?
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस समय पूर्वी हवाएं चल रही हैं। जिससे वातावरण में नमी तो है लेकिन वह 100 प्रतिशत के करीब नहीं पहुंच पा रही है। भारी बारिश के लिए हवा में पूरी तरह से संतृप्त नमी की आवश्यकता होती है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाएं भी इस बार अपेक्षाकृत कमजोर हैं। जिसके कारण राज्य में हल्की बारिश तो हो रही है लेकिन संतुलित और भरपूर बारिश अब तक नहीं हो सकी है।
अगस्त की बारिश पर टिकी उम्मीदें
बिहार में अब पूरा दारोमदार अगस्त की बारिश पर है। यदि आने वाले दिनों में मानसून सक्रिय नहीं होता तो कृषि के साथ-साथ जलस्रोतों की स्थिति भी संकट में पड़ सकती है। मौसम विभाग की नजर अब बंगाल की खाड़ी में बनने वाले अगले सिस्टम पर टिकी हुई है।