Bihar weather: बिहार के 20 जिलों में ऑरेंज तो 18 में येलो अलर्ट जारी, 4 जिलों के लोग रहे सावधान, आज होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग की चेतावनी

Bihar weather: बिहार के 38 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने 20 जिलों में ऑरेंज और 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 4 जिलों में आज झमाझम बारिश हो सकती है ऐसे में लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है।

बारिश
38 जिलों में बारिश का अलर्ट - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar weather: बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि राजधानी पटना में अभी भी उमस से लोग परेशान है। वहीं रविवार को भागलपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे गर्मी से राहत मिली है। बादलों की घनघोर मौजूदगी और रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते अधिकतर जगहों पर तापमान नियंत्रण में है और धूप से भी राहत मिल रही है। राजधानी पटना में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। 

38 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी मौसम के मिजाज में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादलों का जमावड़ा बना रहेगा और कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 38 जिलों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने राज्य के 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत मौसम विभाग ने किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इन जिलों में भी होगी बारिश 

वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और गया जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। जबकि सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में मध्यम से तेज बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में 50–60 किमी/घंटा तक की हवाएं चलने की संभावना के मद्देनज़र ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पटना सहित कई जिलों में हल्की बारिश के आसार

पटना में सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश और ठनका गिरने की संभावना है। रविवार को राजधानी में दोपहर बाद हल्की धूप निकली, जिससे अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री बढ़कर 35.4°C और न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री बढ़कर 28°C दर्ज किया गया। हालांकि वातावरण में 60% तक की आर्द्रता बनी रहने से उमस का असर बना रहा।

तापमान का हाल

रविवार को प्रदेश में अधिकतर शहरों में तापमान में वृद्धि देखी गई। सबसे ठंडा शहर फारबिसगंज रहा, जहां तापमान 24.2°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे गर्म शहर गोपालगंज रहा, जहां पारा 38°C तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के 14 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे तक गरज-चमक, बिजली गिरने और 40–60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।