Bihar Weather: बिहार में बारिश का कहर, इन जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, पटना में टूटा 28 साल का रिकॉर्ड

Bihar Weather: बिहार में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

बारिश
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी - फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दरअसल, मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बिहार के कई हिस्सों में गरज-तड़क के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट  जारी 

मौसम विभाग की ओर से सारण, बक्सर और सीवान जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट, जबकि भोजपुर, रोहतास और कैमूर जिलों के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंगलवार को पटना समेत राज्य के 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। गया में सबसे ज्यादा 15 मिमी और भागलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई। 

वज्रपात की संभावना 

वहीं, पूर्वी चंपारण में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। बुधवार को भी राजधानी पटना में बादल छाए रहने और बारिश के आसार हैं। साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बता दें कि, मंगलवार को भी कई इलाकों में जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी इसी तरह के हालात बने रहने की चेतावनी दी है।

पटना में टूटा 28 साल का रिकॉर्ड

राजधानी पटना में सोमवार को बीते 28 वर्षों का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। 24 घंटे के भीतर 175.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिससे शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले 30 जून 1997 को 181.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने और घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेने और आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।