Bihar weather: बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज, पटना सहित कई जिलों में सुबह से बारिश शुरु, आज इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
Bihar weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह सुबह पटना सहित कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Bihar weather: बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार की सुबह सुबह तेज आंधी और बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई है। पटना सहित कई जिलों में सुबह का मौसम बदला बदला दिखा। तेज आंधी के साथ कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अब राज्य में हॉट डे और हीट वेव जैसे हालात बनने लगे हैं। दिन के साथ साथ रात की तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। आज मौसम विभाग ने 4 जिलों के लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। इन जिलों में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
8 मई यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने सुबह 9 बजे तक मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
16 मई तक हीट वेव की चेतावनी
हालांकि अब राज्य में पछुआ हवाओं का असर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार 8 मई से बिहार में पछुआ हवाओं का प्रभाव व्यापक होगा। जिससे राज्य में गर्म और शुष्क मौसम की स्थिति बनेगी। 10 से 16 मई के बीच राज्य के कई जिलों में हीट वेव और हॉट डे की चेतावनी जारी की गई है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट भी लागू किया गया है।
कई जिलों में हुई बारिश
बुधवार को गया, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा तक रही। लेकिन अब तापमान में तेज वृद्धि की संभावना है और लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा।
इन जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेताया है कि उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल लू और हीट वेव से सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। इन जिलों के शहरी क्षेत्रों में स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है।