Bihar Teacher News: BPSC TRE.3 में सफल शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से स्कूलों में देंगे योगदान, एसीएस एस सिद्धार्थ ने दिया आदेश

Bihar Teacher News: BPSC TRE.3 में सफल शिक्षकों इस दिन से स्कूल में योगदान देंगे। एसीएस एस सिद्धार्थ ने इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को आदेश दे दिया है।

Bihar Teacher News
Bihar Teacher News- फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के परिणाम आने के बाद अब शिक्षकों का स्कूल आवंटन भी कर दिया गया है। वहीं अब बीपीएससी टीआरई .3 में सफल 58857 शिक्षक 15 मई से स्कूलों में योगदान देंगे। एसीएस एस सिद्धार्थ ने सभी पदाधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दे दिया है। बता दें कि, लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे इन शिक्षकों के लिए अब औपचारिक आदेश जल्द ही जिला शिक्षा कार्यालयों के माध्यम से जारी किया जाएगा।

एस सिद्धार्थ ने दिया निर्देष 

दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर स्पष्ट निर्देश जारी किए। बैठक में बताया गया कि शिक्षक चयन प्रक्रिया के तहत स्कूलों का आवंटन पहले ही कर दिया गया है, लेकिन अब प्रत्येक जिले में शिक्षकों को योगदान के लिए अलग से आदेश पत्र जारी किया जाएगा। जिसमें अंतिम तिथि का उल्लेख होगा।

सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे अभ्यर्थी

गौरतलब है कि बीते चार दिनों में सभी चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित कर दिए गए थे परंतु योगदान से संबंधित स्पष्ट तिथि की घोषणा अब की गई है। इसी बीच, मंगलवार को पटना में बीपीएससी टीआरई-3 के पूरक परिणाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे थे। जिसे रोकने की कोशिश में यह स्थिति उत्पन्न हुई। मार्च में भी इसी मुद्दे पर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था।

Nsmch

आयोग लेगा फैसला 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके प्राप्तांक नियुक्त अभ्यर्थियों के कट-ऑफ के समान हैं। इसलिए शेष खाली पदों पर उन्हें पूरक परिणाम के आधार पर बहाल किया जाए। वहीं शिक्षा विभाग के अनुसार, नियमानुसार आगे की प्रक्रिया के लिए स्थिति की समीक्षा की जा रही है। बीते दिन शिक्षा मंत्री ने कहा है कि विभाग की ओर से आयोग को पत्र भेजा गया है। इस मामले में आयोग जो फैसला लेगा वो आगे किया जाएगा।