Bihar Weather: बिहार में कहीं बरसेंगे बादल तो कहीं रहेगी तेज धूप! इन 25 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

Bihar Weather: आज राजधानी पटना सहित बिहार के 25 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली (ठनका) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 Bihar Weather
कहीं बरसेंगे बादल तो कहीं रहेगी तेज धूप! - फोटो : social Media

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, और राज्य के कई हिस्सों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार  आज यानी  शनिवार कोराजधानी पटना सहित बिहार के 25 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली (ठनका) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की बारिश, बादलों की गरज और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। खासकर पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, अरवल, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, और खगड़िया जैसे जिले इस अलर्ट के दायरे में हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से आकाशीय बिजली से बचाव के लिए खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे, या ऊंचे स्थानों पर न रहने की अपील की है।

शुक्रवार को बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। पटना सहित 27 जिलों में तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। आसमान साफ था, हल्की पूर्वा हवाएं भी चलीं, लेकिन मुजफ्फरपुर से पूर्णिया तक 13 जिलों में मौसम शुष्क ही रहा, और बारिश की कोई गतिविधि नहीं देखी गई। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, और अरवल में येलो अलर्ट था, लेकिन बारिश या आंधी की कोई खास गतिविधि दर्ज नहीं हुई।पटना का मौसम भी गुरुवार के मुकाबले गर्म रहा।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मौसम और विकराल रूप ले सकता है। उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों, यानी पश्चिम चंपारण से कटिहार तक, में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश, तेज आंधी, और ठनका गिरने की प्रबल संभावना है। हवाओं की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीं, दक्षिण बिहार के 19 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा, जहां हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर बिहार में मूसलाधार बारिश के साथ बादलों की तेज गरज-चमक देखने को मिलेगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

Nsmch

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 07 मई से बिहार में गर्मी और उमस में और इजाफा हो सकता है। शुक्रवार को उमस भरी गर्मी ने पटना समेत कई जिले के लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे, और आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है।

बिहार में मौसम की अनिश्चितता ने लोगों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। शनिवार को येलो अलर्ट और रविवार को ऑरेंज अलर्ट के साथ, राज्य के निवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही, गर्मी की बढ़ती तपिश के लिए भी तैयार रहना होगा।