Bribe Offiicer - सेना के बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, मजदूर के वेश में पहुंची थी टीम
Bribe Offiicer - सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस दौरान सीबीआई की टीम मजदूर के वेश में पहुंची थी।
Darbhanga - रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना के अधिकारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी को सीबीआई ने रिश्वत में 50 हजार लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम कौशलेष कुमार बताया गया है। मामले में सीबीआई आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन पर सेना का सहायक इंजीनियर कौशलेष कुमार पर स्टेशन परिसर में बनी सड़क के बिल भुगतान और किये गये कार्य की नपाई के एवज में घुस लेते हुए पकड़ा गया है। इस दौरान उनके पास से रिश्वत में लिए गए पैसे भी जब्त होने की बात कही जा रही है.
मजदूर के वेश में पहुंची थी टीम
चूंकि मामला सेना से जुड़ा है, सीबीआई ने किसी चूक की गुंजाइश को खत्म कर दिया। सीबीआई की टीम कार्रवाई के लिए मजदूर के वेश में पहुंची थी। इस दौरान सहायक इंजीनियर ने सीबीआई टीम के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
रिपोर्ट - रंजन कुमार